कौशांबी, उत्तर प्रदेश: जातिगत बयानबाजी के बढ़ते माहौल के बीच, कौशांबी जिले से एक सिपाही का विवादित वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वर्दी पहने एक सिपाही ‘हम ब्राह्मण हैं’ का टैग लगाकर सोशल मीडिया पर रील बनाते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सिपाही का विवादित वीडियो
वायरल वीडियो में सराय अकिल थाने में तैनात कारखास सिपाही अंकुर तिवारी वर्दी में एक रील बनाते दिख रहा है। इस रील में वह कहता है, “हम ब्राह्मण हैं, पूरा सिस्टम हिला देते हैं। हम ज्ञान और शान दोनों दिखाते हैं।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला, जिससे यह मामला सुर्खियों में आ गया।
पुलिस प्रशासन की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार ने सिपाही अंकुर तिवारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वर्दी में रहते हुए किसी भी प्रकार की जातिगत बयानबाजी या रील बनाना अनुशासनहीनता मानी जाएगी। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच सीओ चायल अभिषेक सिंह को सौंपी गई है।
Also Read-UP Police को मिले 8362 दारोगा, CM योगी ने कहा- पुलिस सेवा में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती
विभागीय जांच
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सिपाही अंकुर तिवारी के विरुद्ध आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब उत्तर प्रदेश में जातिगत मुद्दों पर व्यापक बहस चल रही है। ऐसी घटनाएँ पुलिस विभाग में अनुशासन और निष्पक्षता के महत्व को और अधिक रेखांकित करती हैं। पुलिस बल से अपेक्षा की जाती है कि वह जातिगत या सांप्रदायिक पूर्वाग्रहों से मुक्त रहकर केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करे।
Input-Ram Krishna Shukla