बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसी भी हालत में भारतीय संविधान को बदलने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिए कांग्रेस, बीजेपी और अन्य दलों को चेतावनी दी। मायावती का कहना था कि अगर राजनीतिक स्वार्थ के तहत संविधान को बदला गया तो बीएसपी इसके खिलाफ संघर्ष करने के लिए तैयार है। हम संविधान को बदलने नहीं देंगे, जरुरत पड़ी तो BSP संघर्ष के लिए तैयार है।
विपक्ष पर आरोप
मायावती ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए और कांग्रेस आरक्षण को लेकर संविधान में बदलाव करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए संविधान में बदलाव कर सकती है। उन्होंने इसके खिलाफ पार्टी की दृढ़ स्थिति को स्पष्ट किया और कहा कि बीएसपी संविधान में कोई भी बदलाव नहीं होने देगी।
Also Read – मायावती का बड़ा दांव: 13 साल बाद बसपा में फिर सक्रिय हुई भाईचारा कमेटी, SC-ST-OBC पर नजर
विपक्ष पर हमला
मायावती ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आठ साल के शासनकाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति अत्यधिक खराब हो गई है। उन्होंने दावा किया कि 2017 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से प्रदेश की जनता कानून-व्यवस्था की स्थिति से काफी दुखी है और सरकार को इस समस्या पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
बीएसपी का संकल्प
पूर्व मुख्यमंत्री ने डॉ. बीआर अंबेडकर के आदर्शों को ध्यान में रखते हुए बीएसपी की प्रतिबद्धता को भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य समाज के पीड़ित वर्गों को उनके अधिकार दिलाना था। बीएसपी प्रमुख ने यह भी कहा कि उनके लिए पार्टी में जो भी बहुजन समाज के हित में काम करेगा, वही आगे बढ़ेगा, और रिश्ते-नातों से परे यह निर्णय लिया जाएगा।
बीएसपी का संगठन में पारदर्शिता
मायावती ने यह भी स्पष्ट किया कि बीएसपी में संगठनात्मक निर्णय सिर्फ काम करने की क्षमता के आधार पर होंगे। वे मानती हैं कि पार्टी के लिए काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को पदों में अग्रसर किया जाएगा, भले ही उनका व्यक्तिगत रिश्ता या नाता पार्टी नेतृत्व से कैसा भी हो।
संविधान की रक्षा के प्रति अडिग रुख
मायावती का यह बयान बीएसपी के संविधान और आरक्षण के मुद्दे पर सख्त रुख को स्पष्ट करता है। उनकी पार्टी इस मुद्दे पर किसी भी तरह की समझौता या नरमी नहीं दिखाएगी।