रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही The Kashmir files के सितारों को मिली कितनी फीस ?, जानें सभी डिटेल

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में कई दिन पहले ही रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ गई थी क्योंकि इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने साल 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना को दिखाया है. बेहद ही कम बजट में बनी ये फिल्म कमाई के मामले में लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म में किरदार निभाने वाले एक्टर्स के काम को भी काफी सराहना मिल रही है. सुपर सक्सेसफुल रही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कलेक्शन के बारे में तो आप जानते ही हैं. लेकिन क्या आप इस फिल्म की स्टारकास्ट की फीस से अवेयर हैं? आइये आज आपको बताते हैं कि फिल्म में किस स्टार को कितनी फीस मिली है.

यहां देखें आकड़ें

जानकारी के मुताबिक, कश्मीरी पंडितों के दर्द को बेहतर तरीके से वो ही शख्स बयां कर सकता है, जिसने इसे दर्द को झेला हो. फिल्म के लिए कश्मीरी पंडित अनुपम खेर से बेहतर कास्टिंग नहीं हो सकती थी. मूवी में वे पुष्कर नाथ पंडित के रोल में दिखे. उन्होंने अपने इस रोल को जीवंत कर दिया. खबरें हैं कि अनुपम खेर ने इस रोल के लिए 1 करोड़ फीस ली.

The Kashmir Files: "जिहादियों के लिए आधी रात में खुलने वाली अदालत ने हमें....",अनुपम खेर ने बताई कश्मीरी पंडितों की हालत - Entertainment News: Amar Ujala

द कश्मीर फाइल्स जैसी ऐतिहासिक फिल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म के लिए 1 करोड़ फीस ली. विवेक इसके हकदार भी हैं. जिस तरीके से उन्होंने कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया है, उनके डायरेक्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है.

The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री बोले- फिल्म को कम आंक रहे थे लोग, जल्द ही इसकी सीरीज पर भी शुरू करेंगे काम - Entertainment News: Amar Ujala

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म में उनकी पत्नी पल्लवी जोशी ने अहम रोल प्ले किया है. वे राधिका मेनन की भूमिका में दिखीं. इस रोल के लिए पल्लवी के 50-70 लाख चार्ज किए जाने की अटकलें हैं.

The Kashmir Files Actress Pallavi Joshi Reveals Fatwa was issued against her and Vivek Agnihotri at the last day of shooting पल्लवी जोशी-विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ जारी हुआ था फतवा, एक महीने

एक्टर दर्शन कुमार ने कृष्णा पंडित का रोल निभाया है. उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है. चर्चा है कि इस रोल के लिए दर्शन कुमार ने 45 लाख चार्ज किए हैं.

कश्मीरी हिंदुओं के साथ बर्बरता का वीडियो देख दहल गए थे दर्शन कुमार

डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने द कश्मीर फाइल्स में IAS ब्रह्म दत्त का रोल निभाया. खबरें हैं कि मिथुन चक्रवर्ती ने इसके लिए 1.5 करोड़ फीस ली.

बंपर कमाई कर रही The Kashmir Files के सितारों की फीस कितनी? इस एक्टर को मिला सबसे ज्यादा अमाउंट - Bollywood News AajTak

पुनीत इस्सर ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स में DGP हरि Narain का रोल प्ले किया है. खबरें हैं कि इस रोल के लिए पुनीत इस्सर ने 50 लाख फीस ली है.

Puneet Issar as DGP Hari Narayan - मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाने वाला मोशन पोस्टर आंखें खोलने वाला है।

मूवी में मृणाल कुलकर्णी ने लक्ष्मी दत्त का रोल प्ले किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस अहम किरदार के लिए मृणाल ने 50 लाख लिए.

The Kashmir Files I Character Motion Poster | Mrinal Kulkarni | Vivek Agnihotri | Republic Day 2022 - YouTube

Also Read : The Kashmir Files Box Office Collection: ‘द कश्मीर फाइल्स’ का कलेक्शन धुंआधार, कमाई का आंकड़ा 150 करोड़ पार!

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )