‘तेरा क्या चीज है, तू बैठ जा…’, बिहार विधान परिषद में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच जुबानी जंग

बिहार विधान परिषद में मंगलवार को एक बार फिर हंगामा मच गया। विपक्षी नेताओं ने आरक्षण को लेकर एक नया मुद्दा उठाया और 65 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई । इस प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कर रही थीं, जो आरक्षण के समर्थन में टीशर्ट पहनकर सदन में पहुंची थीं। उनके साथ अन्य विपक्षी सदस्य भी इस मुद्दे पर विरोध कर रहे थे। इस दौरान सदन में स्थिति और गरम हो गई, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी सवालों का जवाब देना शुरू किया।

नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी नोक-झोंक

सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) के बीच बहस और तकरार का दृश्य कुछ समय बाद सामने आया। राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है, तू बैठ जा, जो है वो हस्बैंड का है। सब लोगों का कहा कि यही पहनकर चलो। ई बेचारी को कुछ आता नहीं है। पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया था। ये तो ऐसे ही है।” उनके इस बयान से सदन में माहौल और भी गरमा गया।नीतीश कुमार ने विपक्षी सवालों का जवाब देते हुए इसे बेतुका और फालतू की बात बताया। उन्होंने कहा कि यह सब किसी उद्देश्य के लिए नहीं हो रहा है, और राबड़ी देवी का इस मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है।

Also Read – बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर अशोक चौधरी और राबड़ी देवी के बीच तकरार, मंत्री बोले- आपके दौर में हत्याएं हुआ करती थीं

नीतीश और राबड़ी की पुरानी खींचतान

यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच जुबानी जंग हुई है। इससे पहले भी बिहार विधान परिषद में दोनों के बीच तीखी बहस हो चुकी है। 20 मार्च को विपक्ष ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हमला किया, तो नीतीश कुमार ने भी राबड़ी देवी पर तीखा हमला किया। उन्होंने राबड़ी देवी की सरकार के समय की स्थिति पर सवाल उठाया और कहा कि उनके कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ।

नीतीश कुमार ने कहा

नीतीश कुमार ने कहा, “उनके पति की जब सरकार थी तब क्या हाल था? कोई काम नहीं हुआ था। अगर कोई घटना घटी है, तो क्या कोई जांच हुई थी? कोई काम किया था? हिंदू और मुसलमान के बीच कितनी लड़ाई होती थी। सब काम हमने किए हैं, ये लोग सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं।”

Also Read – लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने राबड़ी और तेज प्रताप से किए ये गंभीर सवाल

नीतीश कुमार का हमला

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने का कोई कारण नहीं था और यह केवल इसलिए हुआ क्योंकि उनके पति को हटा दिया गया था। नीतीश कुमार ने विपक्ष को चुनौती दी कि वे उनके कामों का मूल्यांकन करें और देखें कि उनके कार्यकाल में बिहार में किस तरह के सुधार हुए हैं।यह बहस इस बात का संकेत है कि बिहार की राजनीति में अब भी कई मुद्दों को लेकर विवाद और खींचतान जारी है, खासकर जब बात बिहार के आरक्षण और पिछड़े वर्गों की आती है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते