बहुत काम के हैं Whatsapp के ये सिंपल फीचर, शायद ही जानते होंगे आप

टेक्नोलॉजी: डिजिटल जमाने में मैसेजिंग एप के रूप में आज कल सभी लोग WhatsApp का इस्तेमाल करना बेहद पसंद करते हैं। यही वजह है कि कंपनी भी अपने यूजर्स को लुभाने के लिए तरह तरह के फीचर्स लॉन्च करती रहती है। इसी के चलते हम आपको व्हाट्सएप के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस वजह से आपका चैटिंग करने का एक्सपीरियंस काफी बदल जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं, क्या हैं ये शानदार फीचर।


WhatsApp मैसेज पॉप-अप
ये बड़े कमाल का फीचर है। इसमें व्हाट्सऐप का पॉप-अप नोटिफिकेशन आपको मिलता है। आप चाहें तो अपने फोन में व्हाट्सऐप मैसेज का पॉप-अप सेट कर सकते हैं। इसका फायदा ये है कि जैसे ही आपके फोन में कोई मैसेज आएगा, आपके फोन की स्क्रीन पर वो मैसेज दिख जाएगा। इसके लिए आपको बार-बार व्हाट्सऐप खोलने की जरूरत नहीं होगी आप स्क्रीन पर ही पॉप-अप मैसेज पढ़ सकते हैं।


WhatsApp पर बोलकर मैसेज लिखना
काफी लोगों को इस फीचर के बारे में पता नहीं होता। इस फीचर में आप बिना टाइप किए ही किसी को व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए मैसेज टाइप करते वक्त माइक के दो ऑप्शन दिखेंगे। आपको कीबोर्ड वाले आईकन को दबाकर अपना मैसेज बोलना है। आप जो बोलेंगे वो टाइप हो जाएगा। इस तरह जब आप किसी काम में बिजी होते हैं तो आप मैसेज टाइप कर सकते हैं।


WhatsApp शॉर्टकट
अगर आप किसी के साथ ज्यादा चैट करते हैं तो आप उससे चैट करने के लिए शॉर्टकट बना सकते हैं। इससे आप बिना व्हाट्सऐप खोले ही उस शख्स को मैसेज भेज सकते हैं। आपने जिसे शॉर्टकट चैट के लिए चुना है उसकी फोटो के साथ आपके मोबाइल पर एक आइकन बनकर जाएगा। जिसके बाद आप उस व्यक्ति से चैट कर सकते हैं।


Also read: मोबाइल का डेटा चोरी कर रहे ये 9 Apps, गूगल ने हटाया अब आप भी कर दीजिए डिलीट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )