आज कल के समय में हर कोई WhatsApp का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे मे आप सभी के लिए कंपनी की तरफ से एक बेहद ही अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, WhatsApp एक नया फीचर लेकर आ रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स ग्रुप चैट में 512 सदस्यों को जोड़ सकेंगे. वर्तमान में एक ग्रुप में 256 लोगों को जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म कई और फीचर्स भी ला रहा है, जिसमें 2GB तक की फाइल को शेयर करना और मैसेज पर इमोजी रिएक्शन देना शामिल हैं. इस खबर से WhatsApp यूजर्स काफी खुश हैं, क्योंकि WhatsApp ग्रुप्स का इस्तेमाल हर कोई करता है.
ग्रुप चैट में 512 लोगों को किया जा सकेगा शामिल
जानकारी के मुताबिक, WABInfo की एक हालिया रिपोर्ट में ये बताया गया है कि, वॉट्सऐप के लेटेस्ट स्टेबल अपडेट के सभी यूजर्स के लिए यह फीचर शुरू कर दिया गया है. फिलहाल कुछ यूजर्स को अपने वॉट्सऐप पर इस फीचर का इस्तेमाल करने से लिए 24 घंटे और इंतजार करना पड़ सकता है. रिपोर्ट में ग्रुप चैट में 512 पार्टिसिपेंट्स के रोलआउट की पुष्टि की गई है.
इसके साथ ही वॉट्सऐप 2GB तक की फाइल को शेयर करने के लिए एक फीचर पर काम कर रहा हैं. फिलहाल वॉट्सऐप पर 100 MB तक की फाइल को ही शेयर किया जा सकता है. मेटा-स्वामित्व वाले ऐप ने हाल ही में इमोजी रिएक्शन फीचर को पेश किया है, ताकि लोगों को टेक्स्ट की जगह इमोजी के माध्यम से अपने इमोशन व्यक्त कर सकें.
एडिट किया जा सकेगा मैसेज
इतना ही नहीं वॉट्सऐप कथित तौर पर डिलीट किए गए मैसेज के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. यह फीचर उस समय उपयोगी होगा, जब यूजर गलती से ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ के बजाय ‘डिलीट फॉर मी’ विकल्प चुन ले. इसके अलावा वॉट्सऐप भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए भी एक विकल्प भी जोड़ रहा है. यह फीचर यूजर्स को अपने मैसेज में टाइपिंग के दौरान हुईं गलतियों को सुधारने में मदद करेगा.
Also Read : लगातार बढ़ते बिजली बिल से हैं परेशान?, तो इन तरीकों को अपनाकर बचाएं पैसे