9 साल के हिंदू बच्चे को उमर मोहम्मद ने लिया गोद, फिर खतना कर कबूल कराया इस्लाम, रोजाना करता था प्रताड़ित, गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में उमर मोहम्मद (Umar Mohammad) नाम के एक मुस्लिम युवक पर हिंदू बच्चे का खतना कराने का आरोप लगा है। पीड़ित बच्चे की उम्र महज 9 साल है। पुलिस ने आरोपित उमर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में 4 अन्य आरोपित अभी फरार हैं। उमर ने बच्चे को 7 जून को उसे पालने-पोषने वाले मिथलेस और सोनी से गोद लिया था।

पूरा मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के लोहामंडी का बताया जा रहा है। आरोपी उमर मोहम्मद मूल रूप से बुलंदशहर का निवासी है। पीड़ित लड़का मूल रूप से बिहार का बताया जा रहा है। बच्चे के माता-पिता की मौत एक सड़क हादसे में काफी पहले हो गई थी। तब पीड़ित लड़का काफी छोटा था। इसके बाद से ही मिथलेश और सोनी नाम के पति-पत्नी उसकी देखभाल कर रहे थे।

हालांकि कुछ समय बाद इन दोनों पति-पत्नी ने बच्चे को उमर मोहम्मद को दे दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमर मोहम्मद बच्चे को लगातार प्रताड़ित कर रहा था। उसके साथ रोजाना मार-पीट की जाती थी। उसके शरीर पर चोट के निशान मिलने का भी दावा किया गया है। कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने उमर को बच्चे का धर्मांतरण करवाने से मना किया पर वो नहीं माना। इस पूरे मामले की गाजियाबाद पुलिस को शिकायत ट्वीट के माध्यम से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू करवाया।

Also Read: प्रयागराज हिंसा में AIMIM के जिलाध्यक्ष शाह आलम का सामने आया नाम, माफिया अतीक अहमद का है बेहद करीबी, कई सपाई भी थे शामिल

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक बच्चे के पिता की जानकारी नहीं हो पाई है। बचपन में उसकी माँ की मृत्यु होने पर उसने पिता पर खुद को मुस्लिम व्यक्ति के हाथों बेचने का आरोप लगाया है। लोहामंडी चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर इस मामले में शिकायतकर्ता हैं। उन्होंने इस केस में उमर मोहम्मद, बच्चे को उमर मोहमद को सौंप देने वाली सोनी उर्फ़ कुन्नी देवी, उनके पति मिथलेश यादव और मोहम्मद उमर की बीवी बबली को आरोपित किया है। मोहम्मद उमर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस बाकी आरोपितों की भी गिरफ्तारी के भी प्रयास कर रही है।

Also Read: ‘पैगंबर के नाम पर जल रहा देश, पुलिसकर्मियों को किया जा सकता है टारगेट’, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को किया अलर्ट

कहा जा रहा है कि मोहम्मद उमर उर्फ़ जुल्फिकार ने बच्चे को सिर्फ नोटरी के माध्यम से गोद लिया था। जबकि नियमानुसार केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (कारा) की वेबसाइट पर आवेदन कर के ही बच्चा गोद लिया जा सकता है। गुरुवार (9 जून 2022) को बच्चे को बाल कल्याण समिति ने बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया है। बच्चे की काउंसिलिंग भी करवाई जा रही है। खबर है कि बच्चे के कोर्ट में बयान के बाद आरोपितों पर मानव तस्करी की भी धारा बढ़ाई जा सकती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )