CM Yogi on Bengal Violence: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले (Hardoi) के दौरे पर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने ₹650 करोड़ की लागत से तैयार की गई 729 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इन सभी कार्यक्रमों का आयोजन विकासखंड माधौगंज के रुइया गढ़ी में किया गया। इस दौरान सीएम योगी ने बंगाल हिंसा पर बड़ा बयान दिया है।
बंगाल हिंसा पर सीएम योगी का बयान
हरदोई की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा“आप देख रहे होंगे बंगाल जल रहा है। वहाँ की मुख्यमंत्री चुप हैं, दंगाइयों को शांतिदूत बताती हैं। अरे ‘लातों के भूत बातों से कहाँ मानने वाले हैं।’ लेकिन सेक्युलरिज़्म के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगा करने की पूरी छूट दे रखी है। पूरा मुर्शिदाबाद पिछले एक सप्ताह से जल रहा है और सरकार मौन है। इस तरह की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।”
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण
हरदोई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने अमर शहीद राजा नरपत सिंह के किले पर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए, जिससे उन्हें स्वावलंबी जीवन जीने में मदद मिलेगी। यह पहल राज्य सरकार की समावेशी विकास की नीति का हिस्सा है।
प्रदर्शनी का अवलोकन
सीएम योगी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इन प्रदर्शनियों के माध्यम से आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।