उत्तर प्रदेश बना देश का ‘ग्रोथ इंजन’, सीएम योगी बोले – उद्योगों के लिए 30000 एकड़ जमीन तैयार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सोमवार को होटल ताज में फिक्की (FICCI) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करते हुए उत्तर प्रदेश में निवेश के बढ़ते अवसरों और सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक्सप्रेसवे और राजमार्गों के किनारे 30,000 एकड़ से अधिक भूमि उद्योगों के लिए आरक्षित कर दी है।

उत्तर प्रदेश बना देश का ‘ग्रोथ इंजन’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश के विकास का ग्रोथ इंजन बन चुका है। 2017 से पहले जिसे बीमारू राज्य कहा जाता था, आज वही प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।उन्होंने कहा “हमारी सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था, आधारभूत संरचना और नीतियों में बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं”।

Also Read- Ambedkar Jayanti: सीएम योगी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि

दुनियाभर के निवेशकों का भरोसा

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अब निवेशक खुद प्रदेश में आकर निवेश के लिए उत्साहित हो रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “जो कभी उत्तर प्रदेश के नाम से डरते थे, आज वही सैमसंग और टाटा जैसे बड़े उद्योग यहां लगाने आ रहे हैं।”

पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारों में सरकारी नौकरियों में भारी भ्रष्टाचार होता था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा “चाचा-भतीजे में वसूली की होड़ लगी रहती थी,” । उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार में पारदर्शी व्यवस्था के तहत 60,000 पुलिसकर्मियों की एक साथ ट्रेनिंग की जा रही है।

Also Read- UP में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान से फसलें बर्बाद, CM योगी ने अफसरों को राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश

महाकुंभ पर बोले सीएम योगी

महाकुंभ की तैयारियों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर की निगाहें इस आयोजन पर टिकी हैं। जहां विपक्षी पार्टियां आलोचना में लगी रहीं, वहीं उनकी सरकार इसे भव्य और बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयास कर रही है।

सभी धर्मों का सम्मान, पर सख्ती से कानून पालन

प्रदेश में कानून व्यवस्था पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी धर्मों और वर्गों का सम्मान करती है, लेकिन कानून का पालन अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई गई है और अन्य धर्मों को भी निर्देश दिया गया है कि वे धार्मिक गतिविधियां परिसरों के भीतर ही करें।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.