कौन है सहदेव सिंह गोहिल? जिसने सिर्फ 40,000 में बेच दी देश की सुरक्षा, पाक भेज रहा था सेना की खुफिया जानकारी

गुजरात ATS (Gujrat ATS) ने देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में एक मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कच्छ निवासी सहदेव सिंह गोहिल (Sehdev Singh Gohil)  के रूप में हुई है। एसपी के. सिद्धार्थ (SP K. Siddhartha) ने गिरफ्तारी की जानकारी दी है और बताया कि यह मामला गंभीर जासूसी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है।

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था आरोपी

शुरुवाती जांच में खुलासा हुआ कि सहदेव गोहिल जून-जुलाई 2023 के दौरान व्हाट्सएप पर अदिति भारद्वाज नाम की एक महिला के संपर्क में आया। बातचीत के कुछ समय बाद उसे पता चला कि महिला एक पाकिस्तानी एजेंट है, जो भारत की सैन्य सूचनाएं इकट्ठा करने में लगी थी।

Also Read- UP: भारत-नेपाल बॉर्डर पर संदिग्ध युवक गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका

फोटो और वीडियो व्हाट्सएप पर भेजे

एजेंट के निर्देश पर गोहिल ने BSF (सीमा सुरक्षा बल) और IAF (भारतीय वायुसेना) की निर्माणाधीन और हाल ही में बनी सैन्य साइटों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। ये सब डॉक्युमेंट्स उसने व्हाट्सअप के जरिए पाकिस्तान भेजा था।

खास नंबर से बनाया गया व्हाट्सएप अकाउंट

साल 2025 की शुरुआत में गोहिल ने अपने आधार कार्ड का उपयोग कर एक नया सिम कार्ड लिया, जिस पर उसने उसी पाकिस्तानी एजेंट के लिए व्हाट्सएप अकाउंट बनाया। इसी नंबर से सैन्य संबंधित डाटा भेजा गया।

Also Read- ISI के स्लीपर सेल का भंडाफोड़, तीन महीने चला ऑपरेशन, दिल्ली से रांची तक फैला नेटवर्क, दो एजेंट गिरफ्तार

सिर्फ 40,000 में बेच दी देश की सुरक्षा

ATS को जांच के दौरान यह भी पता चला कि गोहिल को इस जासूसी कार्य के बदले 40,000 की राशि मिली थी। यह रकम एक अज्ञात व्यक्ति के माध्यम से दी गई थी, जो संभवतः विदेशी जासूसी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।

आगे की जांच जारी

ATS ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था या नहीं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.