कोरोना वायरस से जुड़ी कई अफवाहें लोगों के बीच में फ़ैल रहीं हैं. जिसको रोकने के लिए और फैक्ट्स को लोगों तक पहुंचाने के लिए WHO ने एक एप लांच किया है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड कर दिया गया है. एप में आपको वायरस से बचने के तरीके, वायरस के बारे में जानकारी और वायरस फैलने का तरीका भी पता लग जाएगा.
मिलेगी ये जानकारी
जानकारी के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 गाइडलाइन और अपडेट के लिए ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम WHO COVID-19 Updates है. इस ऐप पर यूजर्स को कोरोना महामारी से जुड़ी एकदम सटीक डेटा मिलेगा. इस ऐप पर दुनियाभर में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या के साथ महामारी से जुड़े लक्ष्ण, मिथ जैसी जानकारियां मुहैया कराई जाएंगी. इसके अलावा ऐप पर कई हेल्थ विशेषज्ञों, डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स को भी ई पैनल किया गया है, जो यूजर्स के सवालों का जवाब देंगे.
बता दें कि ऐप के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की बात की जाए, तो इसे 20 दिसंबर को लॉन्च किया गया है. इसका साइज 8.8MB है. अब तक इसे 1000 से ज्यादा यूजर्स ने इन्स्टॉल किया है. इसे एंड्रॉयड के वर्जन 4.1 या उससे ऊपर के ओएस पर इन्स्टॉल किया जा सकता है. ऐप का मौजूदा वर्जन 1.0.0 है.
वर्ल्ड में अब तक इतने लोग संक्रमित
अगर कुल आंकड़ों की बात की जाए तो दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.97 करोड़ के ज्यादा हो गया. 5 करोड़ 61 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 17 लाख 48 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है. जॉनसन का यह बयान उस वक्त आया है जब गुरुवार को एक ही दिन में मौतों का आंकड़ा 574 बढ़ गया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )