उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी के साथ ही पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर हमला बोला है। यही नहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस को किसी भी मिशन के प्रति अगंभीर पार्टी बताया है।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी की राजनीति के प्रति जैसी गंभीरता होनी चाहिए, वैसी नहीं है। उनको राजनीति में बेहद गंभीर होना होगा। वह केवल प्रधानमंत्री जी के विरोध में अपशब्दों का प्रयोग कर सकते हैं, जो कि वह लगातार करते ही हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी कहीं भी नहीं दिख रहे हैं। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ही उनका गायब रहना ही की राजनीति के प्रति गंभीरता को दिखा रहा है। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर दिग्गज राहुल गांधी के अनुपस्थित रहने पर सवाल उठना तो लाजिमी है।
यही नहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा जी से मैं कहूंगा कि अगर वह किसानों की इतनी हमदर्द हैं तो सबसे पहले उनको अपने पति से कहना चाहिए कि किसानों की जो जमीन उन्होंने ली है, उसे वापस कर दें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )