T-20 WorldCup 2026: भारत में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। चयनकर्ताओं ने इस बार बड़ा फैसला लेते हुए वनडे और टेस्ट टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) को टी-20 विश्वकप टीम में शामिल नहीं किया। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया (BCCI Secretary Devjit Saikia) द्वारा टीम की घोषणा के साथ ही यह साफ हो गया कि गिल को टी-20 फॉर्मेट में हालिया प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। पिछले कुछ समय से उनके चयन पर सवाल उठ रहे थे, जो अब सही साबित हुए।
खराब टी-20 फॉर्म बना बाहर होने की वजह
शुभमन गिल का हालिया टी-20 प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। पिछले 18 टी-20 मुकाबलों में वह एक भी अर्धशतक लगाने में असफल रहे हैं। इस दौरान उनकी इकलौती प्रभावशाली पारी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ देखने को मिली थी, जहां उन्होंने 28 गेंदों में 47 रन बनाए थे। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज होने के बावजूद गिल लगातार रन बनाने में नाकाम रहे, जिसका असर सीधे तौर पर उनके चयन पर पड़ा।
सूर्यकुमार यादव ने दिया साफ जवाब
टीम की घोषणा के बाद जब कप्तान सूर्यकुमार यादव से गिल को बाहर किए जाने पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला केवल फॉर्म के आधार पर नहीं लिया गया है। सूर्यकुमार ने बताया कि टीम मैनेजमेंट टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल करना चाहती थी, ताकि टीम कॉम्बिनेशन को बेहतर संतुलन मिल सके। इसी रणनीति के तहत गिल को बाहर रखा गया।
हालिया सीरीज में भी नहीं दिखी लय
एशिया कप को शुभमन गिल की वापसी का मंच माना जा रहा था, लेकिन वहां भी वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। तीन मैचों में वह केवल 4, 0 और 28 रन ही बना सके। एक मुकाबला रद्द हुआ, जबकि आखिरी टी-20 में वह चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। इन सभी कारणों ने मिलकर उन्हें विश्वकप टीम से बाहर कर दिया।


















































