आखिर क्यों गंजे हुए अक्षय कुमार, क्या हाउसफुल 4 में ऐतिहासिक योद्धा का निभा रहे हैं किरदार !

बॉलीवुड फिटेस्ट सुपरस्टार एक्टर खिलाड़ी कुमार अपनी आगामी फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग में व्यस्त नजर आ रहे है. अपने काम के प्रति काफी सजग रहने वाले अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के सेट से अक्षय कुमार की एक फोटो सामने आई है. जिसमें अक्की पूरी तरह से गंजे नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार की यह फोटो हाउसफुल four के शेड्यूल के दौरान की है. इस फोटो में अक्षय के लुक को देखकर यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या फिल्म हाउसफुल four में अक्षय कुमार एक ऐतिहासिक योद्धा के किरदार में नजर आएंगे.

 

Image result for akshay kumar head shave

 

दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार को जोधपुर में उनकी अगली फिल्म हाउसफुल 4 की पूरी स्टार कलाकार के साथ देखा गया था. अक्षय कुमार के एक फैन क्लब ने हाउसफुल 4 के सेट से उनकी फोटो को लीक करते हुए अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. हाउसफुल 4 से लीक हुए इस फोटो में अक्षय कुमार एक ऐतिहासिक योद्धा के लुक में दिख रहे हैं. फोटो में अक्षय कुमार के चेहरे पर मूछ, मुंडे हुए बाल और सीरियस लुक देखकर आपको रणवीर सिंह के बाजीराव लुक की याद आ जाएगी.

 

 

Also Read: विक्की कौशल के पिता पर लगा यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाई और…

 

फोटो को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म हाउसफुल 4 की कहानी में पुनर्जन्म से संबंधित कुछ सीन्स भी दिखाए जाएंगे. बता दें कि हाउसफुल 4 की शूटिंग में कई रुकावटें आ चुकी हैं. MeToo कैंपेन के तहत जहां तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाए तो वहीं फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान पर भी यौन शोषण के आरोप के चलते शूटिंग कई बार बीच में रोकनी पड़ी है.

Also Read: बॉलीवुड के भाईजान भी आये #MeToo के लपेटे में, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )