भोपाल: कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह विवादित बयान देने के लिए जानें जाते हैं. कई बार अपने बयानों से पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं. भाजपा जैसी विरोधी पार्टियां दिग्विजय के बयानों से अपने को फायदा पहुँचने की बात कहती आईं हैं. यही बात अब दिग्विजय सिंह के मुंह से निकल गयी. भोपाल में चुनाव प्रचार के दौरान दिग्विजय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके भाषण से कांग्रेस को नुकसान पहुंचता है.
भोपाल में दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा, “जिसको टिकट मिले, चाहे दुश्मन को मिले, जिताओ. और मेरा काम केवल एक, कोई प्रचार नहीं, कोई भाषण नहीं. मेरे भाषण देने से तो कांग्रेस के वोट कट जाते हैं, इसलिए मैं जाता नहीं”
दिग्विजय सिंह जो बात कह रहे हैं, कांग्रेस के कई नेताओं को समझने की ज़रूरत है! pic.twitter.com/yUhMMvO6er
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) October 15, 2018
ये है दर्द की वजह
दरअसल दिग्विजय के दर्द के पीछे वजह पार्टी द्वारा उनकी उपेक्षा करना है. भोपाल में होर्डिंग, पोस्टर, बैनर से दिग्विजय सिंह गायब हैं. तमाम कांग्रेसी नेताओं की तस्वीरें शहर में दिखाई दे रहीं हैं लेकिन दिग्विजय को कहीं स्थान नहीं दिया गया. कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य फ्रेम में है जिसे देखकर पार्टी के भीतर गुटबाजी साफ़ नजर आ रही है. हालांकि दिग्विजय का कटआउट नहीं लगने पर कमलनाथ ने सार्वजनिक तौर पर उनसे माफी मांगी थी.
Also Read: कोई भी ‘अच्छा हिंदू’ नहीं चाहेगा किसी के धार्मिक स्थल को तोड़कर मंदिर बने: शशि थरूर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )