मुकेश कुमार, संवाददाता कुशीनगर। जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया। पुलिस की जांच में यह पूरा मामला उजागर हुआ, जिसके बाद आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, मृतक शिवम शराब पीने का आदी था। उसकी पत्नी सीमा के नूर आलम नाम के युवक से प्रेम संबंध थे। बताया जा रहा है कि शिवम इस रिश्ते में रोड़ा बन रहा था, जिसके चलते सीमा ने प्रेमी नूर आलम और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची।
Also Read प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी सरकारः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
हत्या के बाद शव को नहर में फेंका
योजना के तहत शिवम की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया, ताकि यह हादसा लगे। लेकिन जब शव बरामद हुआ तो शिवम की मां ने सीधे अपनी बहू सीमा पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो शक की सुई सीमा और उसके प्रेमी नूर आलम की ओर घूमी।
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से कुबेरस्थान पुलिस ने इस हत्या का पर्दाफाश किया। जांच में सामने आया कि सीमा ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सीमा, नूर आलम और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उनका चालान कर दिया गया है।
Also Read पौधे और पुस्तकें भेंट कर अंग्रेज़ी विभाग के शोधार्थी बना रहे नई परंपरा
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं