कासगंज : इंस्पेक्टर की पत्नी ने खुद को अवैध तमंचे से मारी गोली, SP ने SO को ही किया लाइन हाजिर

यूपी के कासगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिले में एक इंस्पेक्टर की पत्नी ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। खबरों की मानें तो हाल ही में किसी बात को लेकर दोनों में काफी तकरार हुई थी। जिसके बाद उन्होंने कदम उठा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही जिले के एसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर भी कर दिया है।

अवैध तमंचे से मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, इटावा जिले के भरसना निवासी विवेक गुप्ता सिकंदरपुर वैश्य थाने के एसओ है। उनकी शादी सात वर्ष पूर्व आरती निवासी औरैया के साथ हुई थीं। पत्नी थाना परिसर में आवास में रहती थी। हाल ही में वह आई थीं। किसी बात पर दोनों के बीच दिन में तकरार हुई थीं जिसके चलते आरती ने तमंचे से गोली खुद को मार ली। जिस तमंचे से आरती ने खुद को गोली मारी वो अवैध था।

एसपी ने एसओ को किया लाइन हाजिर

जैसे ही फायरिंग की आवास आई वैसे ही पुलिसकर्मी आवास के तरफ दौड़े जहां आरती छटपटा रही थीं। थोड़ी देर बार ही उनकी मौत हो gagu। घटना की जानकारी मिलते ही कासगंज एसपी बीबी जीटीएस मूर्ति, एडिशनल एसपी अनिल कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी पटियाली रामकृष्ण तिवारी मौके पर पहुंचे। वहीं, एसपी कासगंज ने घटनास्थल पर फील्ड यूनिट बी बुलाई। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मामले में एसओ को लाइन हाजिर कर जांच बैठा दी गई है।

Also Read: बांदा : सड़क हादसे में सिपाही समेत दो लोगों की मौत, सिर पर आई थीं गंभीर चोटें

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )