उत्तर प्रदेश ने पुलिस विभाग के कई जवान बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला आगरा जिले का है, जहां, एक सिपाही की पत्नी ने उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, सिपाही की पत्नी ने उसकी प्रेमिका और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि वो अपने सिपाही पति को देखने गई थी, तभी युवती और उसके भाई ने मारपीट की। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी है। शिकायत करने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू हो गई है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सिपाही मोहम्मद रियाज पुलिस लाइन में रहते हैं। उसकी ने थाना एत्माद्दौला में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पति मोहम्मद रियाज के संबंध एत्माद्दौला क्षेत्र की युवती से चल रहे हैं। 19 नवंबर की रात को वो पति को देखने गई थीं। तब युवती और उसके भाई ने गालीगलौज की। इसका विरोध करने पर लात- घूंसे मारे। थप्पड़ भी लगाए। शोर सुनकर लोग जुट गए। जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
एसएसपी ने किया सिपाही को सस्पेंड
मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सिपाही की पत्नी की तहरीर पर मारपीट, गालीगलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, सिपाही को सोमवार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया था। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।
also read: Cyber टेस्ट में पास हुई आगरा पुलिस, SSP ने आयोजित कराया था ऑनलाइन एग्जाम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )