यूपी के औरैया जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला सिपाही पति से दुबारा शादी करने की जिद पर अड़ी थी। महिला ने इसके लिए एसपी को शिकायत पत्र भी दिया था। जिसके बाद एसपी अपर्णा गुप्ता ने जांच के आधार पर दोनों को बुलाया। फिर थाने में ही पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में दोनों ने दूसरे को जयमाला डाली। इस दौरान दोनों के घर वाले भी वहां मौजूद थे।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सिपाही बृजेंद्र कानपुर देहात के अमराहट थाना क्षेत्र करियापुर गांव निवासी है और जलेसर (जिला एटा ) में यूपी 112 में तैनात है। रविवार को बृजेंद्र ने दिबियापुर थाना क्षेत्र के असेनी गांव निवासी संगीता के गले में जयमाला डालकर दोबारा शादी की रस्मों को पूरा किया। मामले की जानकारी देते हुए उप निरीक्षक शंभू दयाल ने बताया महिला को एक बच्चा है व उसके पहले पति की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। फफूंद रेलवे स्टेशन पर करीब ढाई साल पहले सिपाही से उसकी मुलाकात हुई थी। वह एक-दूसरे के घर आने जाने लगे।
महिला ने की थी एसपी से शिकायत
मुलाकात के बाद उन्होंने शादी भी कर ली थी और साथ रहने लगे थे। महिला इस शादी को नहीं मान रही थी और हिंदू रीति रिवाज से विवाह करने की बात पर अड़ी थी। शादी के लिए महिला ने एसपी अपर्णा गौतम को कुछ दिन पहले शिकायती पत्र दिया था, जांच के आधार पर दोनों को बुलाया गया। पूछताछ में सिपाही ने कहा उसकी डेढ़ वर्ष पूर्व महिला से शादी हो चुकी है, लेकिन वह इस बात को नहीं मान रही। थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों के समझाने पर दोनों दोबारा जलमाला डलवाने के लिए राजी हुए। इस दौरान महिला के ताऊ सुभाष व सिपाही की मां उमा देवी भी मौजूद थी। जयमाला होने के बाद दोनों खुशी खुशी अपने घर लौट गए।
Also Read: कानपुर IG मोहित अग्रवाल की हत्या करने वाले को 5 लाख का इनाम, फेसबुक पर वायरल पोस्ट से मचा हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )