हाल ही में कानपुर जिले में एक दरोगा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी। इस मामले में अब नए नए पहलू सामने आ रही हैं। मामले की जांच एसीपी अनवरगंज को सौंपी गई है। हाल ही में दरोगा की पत्नी ने पुलिस स्टेशन जाकर एक महिला सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक की पत्नी का कहना है। महिला सिपाही दरोगा पर शादी का दबाव डाल रही थी। इसके साथ ही उसने दरोगा को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रखा था। पुलिस ने इस पर भी जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी ने दी तहरीर
जानकारी के मुताबिक, दरोगा की पत्नी पूनम फजलगंज थाने पहुंचीं और महिला सिपाही के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर महिला सिपाही पर केस दर्ज किया गया। दारोगा की पत्नी ने बताया कि वो लंबे समय से तनाव में थे। पिछले साल अप्रैल 2021 में जब उन्होंने इस बारे में अनूप से पूछा था तो बहुत से उन्होंने सच बात बताई थी।
अपनी पत्नी को अनूप ने बताया था कि फजलगंज थाने में तैनाती के दौरान एक महिला सिपाही से प्रेम प्रसंग हो गया था। अब वह पहली शादी तोड़कर खुद से शादी करने के लिए दबाव बना रही है। इनकार करने पर केस दर्ज कराने की धमकी दे रही है, इसलिए वह परेशान हैं। पूनम ने कहा कि इसी वजह से अनूप ने खुदकुशी की। अगर वह मुकदमे में फंसाएगी, तो बहुत बदनामी होगी।
इसके साथ ही दारोगा की पत्नी ने तहरीर में दावा किया है कि प्रवीण नाम के सिपाही ने अनूप को अस्पताल पहुंचाया। उस वक्त अनूप की सांसें चल रही थीं। इसी दौरान प्रवीण से अनूप ने कहा था कि वह महिला सिपाही से त्रस्त हैं। वह ब्लैकमेल कर रही है, इसलिए जहर खा लिया। जान देना ही एक रास्ता बचा है।
बीते रविवार को हुई थी मौत
गौरतलब है कि बीते गुरूवार को अनूप सिंह ने सल्फास खा लिया था। सर्वोदयनगर स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बीते रविवार 2 बजे अनूप की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम में जहरीले पदार्थ खाने से मौत की पुष्टि हुई है। इस मामले की जांच एसीपी अनवरगंज कर रहीं हैं। आरोपी बताई जा रही महिला सिपाही को भी सस्पेंड कर दिया गया है।
Also read: UP में अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी कैदियों की पेशी, CM योगी ने जारी किया आदेश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )