आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोपों का सिलसिला जारी है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नबाव मालिक लगाकर समीर वानखेड़े के साथ साथ उनके परिवार और शादीशुदा जिंदगी पर कमेंट कर रहे हैं. इन्हीं सबसे परेशान होकर अब समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के माध्यम से क्रांति रेडकर ने एक खत उद्धव ठाकरे को लिखा है. खत में उन्होंने कहा है कि अगर आज बालासाहेब होते तो एक महिला पर इस तरह से हो रहे अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं करते.
लिखा- महिला की सरेआम बेइज्जती हो रही है
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े परिवार पर किये जा रहे हमलों से आहत क्रांति रेडेकर ने ट्वीट में लिखा है कि ‘मैंने बचपन से ही मराठी आदमी के अधिकारों के लिए शिवसेना को लड़ते हुए देखा है. यही सब कुछ देखते हुए मैं बड़ी हुई हूं. मैं भी एक मराठी लड़की हूं. छत्रपति शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे के आदर्श को लेकर बड़ी हुई हूं. किसी पर अन्याय करो नहीं और ना ही अन्याय सहो, यही मैंने सीखा है. कुछ उपद्रवी लोग मेरी पर्सनल जिंदगी पर हमला कर रहे हैं और मैं इससे अकेले लड़ रही हूं. मैं एक कलाकार हूं. मुझे राजनीति से कोई मतलब नहीं है, सोशल मीडिया पर मौजूद लोग सिर्फ तमाशा देख रहे हैं और सरेआम मेरी बेइज्जती की जा रही. राजनीति मुझे समझ नहीं आती और मुझे उसमें पड़ना भी नहीं है, हमारा कुछ भी संबंध ना होते हुए रोज सुबह हमारी इज्जत उतारी जाती है. शिवसेना के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मजाक हो रहा है. यदि आज बालासाहेब होते तो एक महिला पर इस तरह से हो रहे अत्याचार को कतई बर्दाश्त नहीं करते. मैं आप में भी उनकी छवि देखती हूं और इस बात का यकीन भी है कि आप हमारे साथ इंसाफ करेंगे.’
माननीय उद्धव ठाकरे साहेब @CMOMaharashtra पत्रास करण की … pic.twitter.com/0VJxURk5oi
— Kranti Redkar Wankhede (@KrantiRedkar) October 28, 2021
इससे पहले समीर वानखेड़े की बहन एडवोकेट यास्मीन वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ मुंबई पुलिस को लिखित में शिकायत दी है और FIR दर्ज करने की मांग की है. ओशीवारा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यास्मीन वानखेड़े की शिकायत में कहा गया है कि जब से नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के निजी जीवन को लेकर आरोप लगाने शुरू किए हैं, उनके पूरे परिवार को धमकी भरे कॉल आने लगे हैं और अब सब डर के साए में जी रहे हैं. हालांकि अभी तक यास्मीन वानखेड़े की शिकायत के आधार पर कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.
वहीँ दूसरी तरफ मुंबई NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर हुए उगाही के आरोपों के बाद अब NCB ने आंतरिक जांच के आदेश दे दिए है. इसमे सबसे बड़ा रोल एनसीपी के नेता और मंत्री नवाब मालिक निभा रहे है. क्योंकि एक के बाद एक मलिक ने समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप करते हुए उन्हें कठघरे में खड़ा कर दिया है.
एक्ट्रेस हैं क्रांति रेडकर वानखेड़े
गौरतलब है नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर एक्ट्रेस हैं. क्रांति रेडकर की पहली फिल्म एक मराठी फिल्म थी. उन्होंने ‘सून असावी अशी’ में काम किया. इसमें उनके साथ अंकुश चौधरी नजर आए. ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अजय देवगन की फिल्म ‘गंगाजल’से डेब्यू किया. याद दिला दें क्रांति वही लड़की थीं, जो फिल्म में किडनैप हुई थीं.