UP में सरकारी कर्मचारियों को योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट, 30 दिनों के बोनस भुगतान का आदेश जारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने गुरुवार को राज्य कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा (Diwali Gift) दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी अराजपत्रित कर्मचारियों को 30 दिन का बोनस (30 Days Bonus) देने का शासन का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश सरकार के इस तोहफे से करीब 28 लाख सरकारी कर्मचारी लाभांवित होंगे।

सीएम योगी के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने गुरुवार को बोनस प्रदान करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों और सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थानों व स्थानीय निकायों और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2020-21 के लिए 30 दिन के बोनस भुगतान का आदेश दिया गया है।

Also Read: सीएम योगी ने गोंडा को दी 144 विकास योजनाओं की सौगात, कहा- पिछली सरकारों में योजनाएं हो जाती थीं भ्रष्‍टाचार का शिकार

यही नहीं, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों जिन्होंने 5 कार्यदिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों में 31 मार्च 2021 को तीन साल या उससे अधिक समय तक लगातार काम किया हो, प्रत्येक कम से कम 240 दिन कार्यरत रहे हों, उन्हें भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

बताया जा रहा है कि सभी कर्मियों को बोनस के तौर पर 6908 रुपये की राशि मिलेगी। कर्मचारियों के बोनस की धनराशि का 75 फीसद भाग संबंधित कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा, जबकि शेष 25 प्रतिशत का वेतन के साथ नगद भुगतान होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )