यूपी: पुलिस अधीक्षक से पीड़ित महिला बोली- आपके गनर ने मेरी बेटी से किया बलात्कार, फुसलाकर ATM से निकाले 5 लाख रुपए

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र की एक अनुसूचित जाति की महिला के आरोप से पुलिस अधीक्षक के होश उड़ गए। महिला ने एसपी के गनर पर दुष्कर्म और लाखों की ठगी करने का आरोप लगाया है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को जब महिला पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची तो मामला सुनकर एसपी हैरान हो गए।

 

बेटी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर बनाया संबंध

पीड़ित महिला ने एसपी को बताया कि आरोपी सिपाही ने उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की है। पीड़ित महिला का आरोप है कि एसपी कार्यालय में तैनात रहे सिपाही ने मदद करने के नाम पर उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। महिला ने बताया कि उसके पति इटावा में रहते हैं।

 

Also Read : यूपी: खाकी पर संगीन आरोप, महिला बोली- दरोगा और सीओ ने पूरी रात महिला बारी-बारी से ढाए सितम

महिला का आरोप है कि उसकी बेटी को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ संबंध बना लिया था। इतना ही नहीं आरोपी ने उसके एटीएम से पांच लाख रुपये निकाल लिए। बेटी की नौकरी न लगने पर जब उसके पैसे की मांग की, तो जानमाल की धमकी दे रहा है।

 

Also Read: यूपी: मदद के बहाने पीड़िता को अश्लील वीडियो भेजने लगा थानाध्यक्ष, फरियादी ने एसपी को दिखाए मैसेज तो इंस्पेक्टर पर भड़के कप्तान

 

एसपी राहुल राज बोले- मेरा गनर नहीं है सिपाही

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए एसपी राहुल राज ने बताया कि आरोपी सिपाही उनका गनर नहीं है। उन्होंने  बताया कि आरोपी सिपाही की ड्यूटी प्रयागराज कुंभ मेले में लगी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की जांच सीओ सिटी केडी मिश्रा को सौपीं गई हैं। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )