बुलंदशहर: सिपाही का उत्पीड़न करने वाली महिला कांस्टेबल गिरफ्तार, पुलिस को मिले सबूत

यूपी के बुलंदशहर जिले में एक सिपाही ने महिला सिपाही के उत्पीड़न से तंग आकर अपनी जान दे दी थी। जिसके बाद महिला सिपाही के खिलाफ जांच की गई। जांच में उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद महिला सिपाही को जेल भेज दिया गया है। वहीं आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस भी दर्ज किया गया है।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के गांव कुलछेड़ी निवासी सुनील सिंह (30) पुत्र नरेश यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। उनकी वर्तमान तैनाती खुर्जा देहात थाने में मुंशी के पद पर थी। जबकि, उनकी पत्नी सुमन और बच्चे पुलिस लाइन परिसर स्थित क्वार्टर में रहते हैं। सोमवार को उन्होंने भूड़ चौराहे के निकट स्थित एक होटल में कमरा सोमवार रात को किराए पर लिया था। जहां उन्होंने रात में अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी की।


Also read: यूपी: सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में महिला सिपाही को बताया जिम्मेदार


सुबह होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी कि सिपाही ने कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। एसएसपी को लिखे पत्र में पुलिस विभाग के लिए शहीद होने की इच्छा जताई और बताया कि ऐसा नहीं हो सका। नोट में ये भी लिखा है कि एक महिला कांस्टेबल ने उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया है।


भेजा गया जेल


बुलंदशहर पुलिस ने तत्काल मामले में आरोपी महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ देहात कोतवाली में आईपीसी की धारा 306 यानी आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। साथ ही देर शाम को पुलिस ने आरोपी महिला कांस्टेबल को हिरासत में लिया और देर रात तक गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान वह खुद को निर्दोष बताती रही, लेकिन पुलिस को उसके खिलाफ अहम सुबूत भी हाथ लगे हैं। बुधवार दोपहर को देहात कोतवाली पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


बुलंदशहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में आत्महत्या करने वाले सिपाही की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए एसएसपी ने जनपद पुलिस से आह्वान किया है। उन्होंने अफसरों के साथ एक बैठक कर कहा है कि जो भी पुलिसकर्मी अपना एक दिन का वेतन देना चाहे वह इच्छानुसार मृतक के परिजनों को दे सकता है। वहीं, सुसाइड नोट पढ़ने के बाद मृतक के साथी पुलिसकर्मी भी दुखी नजर आ रहे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )