आगरा: महिला सिपाही ने दारोगा के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, Video वायरल होने पर हुए सस्पेंड

यूपी के आगरा जिले में हाल ही में एक दारोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। कहा जा रहा था कि दारोगा को महिला सिपाही के साथ अप्पतिजनक हालत में पकड़ा गया था। जिसके बाद महिला सिपाही की बहन और उसके परिजनों ने दारोगा को जमकर पीटा। इस मामले में अब महिला सिपाही की तरफ से भी दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। महिला सिपाही ने दारोगा पर परेशान करने का आरोप लगाता हुए केस दर्ज कराया है। वहीं वीडियो संज्ञान में आने के बाद दारोगा को एसएसपी ने पहले ही सस्पेंड कर दिया था।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, आगरा जिले के ही एत्मादपुर थाने में तैनात महिला सिपाही ने थाने में दी तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि पूर्व में एत्मादपुर थाने में नियुक्त उप निरीक्षक पुनीत कुमार एक वर्ष मुझसे दोस्ती करने के लिए फोन पर परेशान करता रहता था। 24 अक्तूबर को रात्रि करीब 9 बजे दरोगा मेरे कमरे में आ गए। मेरी छोटी बहन के विरोध करने पर मारपीट की। इतना ही नहीं दारोगा ने पिस्टल दिखाकर मुझे जान से मारने की धमकी दी। अभद्रता करने का विरोध करने पर मारपीट भी की।

पहले ही हो चुका निलंबित

इसी मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अरुण कुमार बालियान ने बताया कि पीड़ित महिला सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दरोगा को निलंबित भी कर दिया गया है। बता दें कि दारोगा की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। जिसमे एक युवती और कई लोग उसे मारते हुए थाने ले जा रहे हैं।

Also Read: मुस्लिम युवकों को हिंदू नाम देकर भेजते थे विदेश, UP ATS ने 4 रोहिंग्या बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )