सहारनपुर: डेंगू से सिपाही की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तर प्रदेश में डेंगू बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब ये बुखार पुलिसकर्मियों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है। ताजा मामला सहारनपुर का है, जहां एक सिपाही की डेंगू से संक्रमित होकर मौत हो गई। सिपाही वर्तमान में मेरठ जिले में तैनात था। सिपाही की मौत के बाद ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित कर नम आंखों से विदाई दी। महकमे के अधिकारी भी उसके घर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे हैं।

मेरठ में चल रहा था इलाज

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर जिले के घाटेड़ा गांव निवासी सिपाही सचिन कुमार (34) की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई। सचिन मेरठ के हस्तिनापुर थाने में तैनात थे। यहीं पर डेंगू की चपेट में आने पर सचिन को प्राइवेट चिकित्सक के यहां दिखाया गया। यहां हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मेरठ अस्पताल में ले गए, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे दिल्ली के अस्पताल में रेफर किया गया था।

पत्नी और बच्चे का हुआ बुरा हाल

बुधवार दोपहर उपचार के दौरान सिपाही ने दम तोड़ दिया। वही सिपाही की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सचिन की पत्नी और पांच साल के बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि सचिन की बहन सोनम हाथरस थाने में पुलिस सब इंस्पेक्टर है और बड़ा भाई प्रवेश आर्मी से रिटायर्ड है। सिपाही की मौत से उनके घर में शोक की लहर दौड़ गई।

Also Read: मुस्लिम युवकों को हिंदू नाम देकर भेजते थे विदेश, UP ATS ने 4 रोहिंग्या बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )