यूपी पुलिस में आए दिन विवादों की खबरें सामने आती हैं। अक्सर ही इस तरह की खबरें सुनने में आती हैं कि अफसरों द्वारा अपने अधीनस्थों को परेशान किया जा रहा है। मामला बुलंदशहर जिले का है, जहां एक महिला इंस्पेक्टर ने ही एसपी क्राइम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला इंस्पेक्टर का आरोप है कि एसपी क्राइम उसे दफ्तर में बुलाकर इंसल्ट करते हैं। बार बार उसे बर्खास्त करने की धमकी देते हैं, ऐसे में इन सबसे तंग आकर उन्होंने अपना इस्तीफा एसएसपी को भेजा है।
ये है मामला
दैनिक जागरण अखबार की खबर की मानें तो बुलंदशहर जिले की शिकायत जांच प्रकोष्ठ में तैनात महिला इंस्पेक्टर आरती सोनी की उम्र करीब 58 साल की है। इंस्पेक्टर सोनी का आरोप है कि गुरुवार सुबह उन्हें एसपी क्राइम कमलेश बहादुर ने कार्यालय बुलवाया और बिना वजह से अपमानित किया, पूछा कि पूरा दिन तुम काम क्या करती हो। इस पर महिला इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें एसएसपी साहब ने दो अन्य जिम्मेदारी सौंप रखी है, इसलिए काम बढ़ गया है।
देखते ही देखते एसपी क्राइम भड़क गए और अभद्रता करते हुए नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी देने लगे, कहा कि तुम्हारा स्टाफ भी हमारी नहीं सुनता है। महिला इंस्पेक्टर ने बताया कि अधीनस्थ कर्मचारियों के सामने इस तरह से अपमानित होकर वह नौकरी नहीं कर पाएंगी, इसलिए अपना इस्तीफा एडीजी व एसएसपी को भेज दिया है।
एसपी क्राइम ने किया आरोपों को खारिज
हालांकि इन सभी आरोपों को एसपी क्राइम ने सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि महिला इंस्पेक्टर को जो जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वह पूर्ण किया नहीं था। इसी बावत उनसे पूछा गया था लेकिन वह उल्टी-सीधी कहानियां सुनाने लगी।विभागीय काम के सिवाए उनसे अन्य कोई काम करने को नहीं कहा गया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )