“कार में बुलाकर हाथ पकड़ा, फिर जबरन किया Kiss”, महिला IPS ने DGP पर लगाए संगीन इल्जाम

जब भी कोई महिला मुसीबत में होती है तो उसके दिमाग में पहला ख्याल पुलिस से मदद मांगने का आता है। पर, अगर किसी महिला पुलिस कर्मी के साथ कुछ गलत हुआ हो तो सवाल पूरे पुलिस विभाग पर उठता है। दरअसल, तमिलनाडु में एक महिला आईपीएस ने डीजीपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि डीजीपी ने त्रिची-चेन्नई हाईवे के पास कार में गाना सुनाकर उनकी हाथों को किस किया। इसके बाद उन्होंने जबरन गाड़ी को रुकवाया और उससे बाहर आ गईं। 


महिला आईपीएस ने लगाए ये आरोप

जानकारी के मुताबिक,  महिला आईपीएस बंदोबस्त ड्यूटी पर थीं, वहां सीएम का कार्यक्रम चल रहा था। जब एक स्थान पर सीएम का कार्यक्रम खत्म हुआ तब डीजीपी ने महिला से कहा कि अगले स्थान पर जाने के लिए वह उन्हीं की कार में आकर बैठ जाए। दोनों एक ही कार में सवार होकर अगले स्थान के लिए बढ़ने लगे।



इस बीच महिला अधिकारी ने अपने सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह आरोपी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की गाड़ी के पीछे ही रहे। इस दौरान आरोपी डीजीपी ने महिला अधिकारी का हाथ पकड़ लिया और गाना भी गाने को कहा। यही नहीं अभी वो कुछ समझ ही पाती की उन्होंने किस भी कर दिया। इसके बाद जैसे ही गाड़ी रुकी वो उतर कर भागते हुए अपनी गाड़ी की तरफ गई। आरोपी ने यह भी कहा कि वह महिला अधिकारी की फोटो अपने मोबाइल में फेवरेट पिक के तौर पर रखता है।


सीबीसीआईडी करेगी जांच

सरकार ने विशेष पुलिस महानिदेशक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की जांच के लिए एक समिति गठित की थी। कमिटी गठित होने के अब चार दिन बाद, सीबी-सीआईडी ने डीजीपी खिलाफ केस दर्ज किया है। तमिलनाडु IPS ऑफिसर्स असोसिएशन ने भी पीड़ित आईपीएस का साथ दिया है। तमिलनाडु मानवाधिकार आयोग (SHRC) ने इस घटना को स्वतः संज्ञान में लेते हुए नोटिस जारी करके विपक्षी दलों और सरकार को कार्रवाई में देरी के लिए फटकार लगाई कहा जा रहा है कि चौतरफा फटकार और फजीहत के बाद स्पेशल डीजीपी को कानून व्यवस्था के पद से रिलीव किया गया है।


Also Read: UP: डीजीपी बोले- अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर असोशिएशन वैध नहीं, स्टीकर छपवाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों पर करें कार्रवाई


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )