जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान महिला सुरक्षा के लिे मिशन शक्ति चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफविभाग की ही महिला पुलिसकर्मी पुलिसकर्मियों का ही शिकार हो रही है. मामला गाजियाबाद का है. जहां कविनगर थाने में एक महिला सिपाही ने अपने पूर्व सहकर्मी पर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. वर्तमान में आरोपी सिपाही अलीगढ़ जिले में तैनात है. आरोप है कि महिला सिपाही की शादी हो गई है उसका 6 साल का बेटा भी है बावजूद इसके सिपाही पीड़िता की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. इससे परेशान होकर उन्होंने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आगे की कार्रवाई मामले की जांच के बाद की जाएगी.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद की कविनगर थाना क्षेत्र निवासी महिला सिपाही का कहना है कि उनकी तैनाती वर्तमान में हापुड़ में तैनात है जबकि देवव्रत अलीगढ़ में तैनात है. पीड़िता की मानें तो उन दोनों के बीच आठ सालों से संबंध हैं. देवव्रत ने उनके घर आना जाना शुरू कर दिया और संबंध बनाने लगा. देवव्रत ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर अप्राकृतिक संबंध भी बनाए.
इस कारण उनके घर में विवाद रहता है. मना करने पर भी देवव्रत उनके घर शराब पीकर आता है मारपीट तक आस पड़ोस में बदनाम करता है. इससे वह मानसिक रूप से परेशान हैं. इस रिश्ते की जानकारी उनके पति को भी हो गई. पति ने तलाक का केस डाल दिया है.
थाने में दर्ज की शिकायत
महिला सिपाही का छह साल का बेटा है. इसके बावजूद भी देवव्रत उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. इससे परेशान होकर उन्होंने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.