Saharanpur Violence: पत्थरबाजी में भारी संख्या में शामिल थे मदरसे के छात्र, 1000 वीडियो से पहचान के जरिये 84 हुए गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में जुमे की नमाज के बाद घंटाघर और नेहरू मार्केट में उपद्रव करने के मामले में पुलिस के पास एक हजार वीडियो फुटेज मौजूद हैं। इनके आधार पर पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर रही है। इसके लिए साइबर सेल भी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पूरी जांच-पड़ताल के बाद पुलिस की टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं।

अब तक 130 की पहचान, 84 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है और लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास उपद्रवियों की फोटो और वीडियो है तो पुलिस को भेज दें। वीडियो और फोटो भेजने वाले शख्स का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Also Read: नमाज के बाद हिंसा पर एक्शन में योगी सरकार, अब तक 337 पत्थरबाज गिरफ्तार, 9 जिलों में दर्ज हुई हैं 13 एफआईआर

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि पुलिस के पास एक हजार वीडियो फुटेज है। इनके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। करीब 130 आरोपियों को पहचान हो गई है, जबकि 84 को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है। इसके लिए साइबर सेल की टीम काम कर रही है। पहचान करने के बाद पूरी पड़ताल के बाद ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है।

उपद्रव में शामिल थे मदरसे के छात्र

वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया है कि उपद्रव करने वालों में कुछ मदरसों के छात्र भी थे, जिनकी भी पहचान की जा रही है। मुजम्मिल और अब्दुल वाकीर ने मदरसा छात्रों को मैसेज वायरल किए थे। एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि पुलिस इनकी पहचान करने में जुटी है।

Also Read: नमाज के बाद हिंसा पर एक्शन में योगी, अधिकारियों से बोले- करो ऐसी कार्रवाई जो नजीर बने

पुलिस की रडार पर सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वाली पोस्ट डालने वाले लोग भी आ गए हैं। एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि ऐसे 12 आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है। इसके अलावा साइबर सेल ऐसे लोगों को पर नजर बनाए हुए हैं, जो किसी भी धर्म से संबंधित पोस्ट डालकर माहौल खराब करने की कोशिश में जुटे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )