शाहजहांपुर : SHO पर महिला सिपाही से अभद्रता का आरोप, शिकायत करने पर पीड़िता का ही तबादला

 

जहां एक तरफ यूपी पुलिस के जवान महिला सुरक्षा और महिला सम्मान का डंका बजाते हुए कई अभियान चला रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मी ही इस अभियान पर पलीता लगा रहे हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे शाहजहांपुर के थाना प्रभारी एक महिला सिपाही से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. शाहजहांपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी इसकी शिकायत की गई है. इसके बाद एसपी ने महिला सिपाही को कटरा थाने से हटाकर महिला थाना भेज दिया है. वहीं मामले की जांच के आदेश दिए गए है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर जिले में तैनात एक महिला सिपाही का आरोप है कि वह पांच दिसंबर को एक शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद थाने पहुंची थी. इसी दौरान थाने के मुंशी ने उसकी आमद नहीं की. थाना प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता ने भी आमद कराने से इन्कार कर दिया. महिला सिपाही सीधे इंस्पेक्टर के पास पहुंच गई. उसे देखकर इंस्पेक्टर भड़क गए। सिपाही को दफ्तर से बाहर निकालने के लिए कहने लगे. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

महिला सिपाही के साथ एक अन्य सिपाही भी थी. उसके बोलने पर इंस्पेक्टर ने उसे चुप करा दिया. इंस्पेक्टर द्वारा महिला सिपाही से तेज आवाज और तू-तड़ाक की बातचीत उसने मोबाइल में कैद कर ली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मामले की आंच शाहजहांपुर पुलिस के ट्विटर एकाउंट के जरिये शासन डीजीपी तक पहुंच गई. जिसके बाद आरोप लगाने वाली महिला आरक्षी का ही तबादला कर दिया गया. कटरा पहुंचने के बाद रविवार को उसे महिला थाने के लिए रिलीव कर दिया गया है.

इंस्पेक्टर ने दिया बयान

मामले के बारे में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि महिला सिपाही अनुशासनहीनता कर रही है. बीमारी का बहाना बनाकर ड्यूटी से बच रही है. इसी वजह से उसे डांटा गया था. कोई गलत बात नहीं कही है.

Also Read : बागपत में चेतावनी के बाद भी नहीं सुधर रहे पुलिसवाले, SP ने 2 SHO समेत तीन को किया लाइन हाजिर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )