India China Faceoff: मायावती ने भारत-चीन के बीच तवांग में हुए संघर्ष पर जताई चिंता, बोलीं- इस पर तुरंत काबू पाना जरूरी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने मंगलवार को ट्वीट कर भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष (India China Army Struggle) पर चिंता जाहिर की है। साथ ही बसपा चीफ ने यह भी कहा कि इस पर तुरंत काबू पाना जरूरी है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेना ने अपनी ख्याति के अनुरूप काम किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन की सेना के बीच खूनी संघर्ष और उसमें कई सैनिकों के घायल होने की खबर अति-दुःखद व चिन्तनीय है। यूक्रेन युद्ध के परिणामों से पीड़ित एवं सहमी दुनिया में भारत-चीन सेना के बीच नए संघर्ष पर तुरंत कूटनीतिक तरीके से काबू पाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने चीन के साथ ताजा मामले में भी एक बार फिर जैसे को तैसा मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी प्रसिद्धि के अनुरूप कार्य किया है, जो सराहनीय है। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि अपनी कुटनीतिक कुशलता का परिचय दे, यही देश को उम्मीद है। अपनी इंटेलीजेंस को भी और मजबूत बनाना होगा।

Also Read: UP: भाजपा पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- GST जांच के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रही सरकार

दरअसल, अरुणाचल प्रदेश में बॉर्डर के पास तवांग इलाके में चीनी सैनिकों के साथ झड़प हो गई, जिसमें भारतीय सेना के जवानों ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस झड़प में 30 सैनिकों के घायल होने की खबर है। तवांग के यांगत्से इलाके में हुई इस झड़प में दोनों देशों के सैनिक घायल हुए हैं। हालांकि, सरकार की तरफ से आधिकारिक रूप से इस झड़प को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

तवांग में घायल हुए भारतीय सैनिकों को इलाज के लिए गुवाहाटी लाने की खबर है। इससे पहले डोकलाम में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इससे पहले दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद सुलझाने को लेकर कई दौर की बैठक हो चुकी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )