साहब! नीच जाति कहकर दारोगा ज्याेति त्यागी (Jyoti Tyagi) उत्पीड़न करती हैं। विरोध पर अभद्रता करती हैं। गुरुवार को उन्होंने सारी हदें पार कर दीं। फरियादियों के सामने पिटाई कर दी……. कुछ ऐसे ही शब्द बरेली एडीजी जोन के दफ्तर में सुनाई दिए। दरअसल, जिले में एक महिला सिपाही ने एक महिला दारोगा पर न सिर्फ जातिगत उत्पीड़न बल्कि बदसलूकी के भी आरोप लगाए हैं। महिला सिपाही से पहले भी एक सिपाही इसी महिला दारोगा से प्रताड़ित रहा है। आरोप लगने के बाद जिले के एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए थे। अब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर महिला दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के थाना सुभाषनगर में तैनात महिला कांस्टेबल लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि गुरुवार को वह थाने में अपनी ड्यूटी पर तैनाती थी। इस बीच महिला दारोगा ज्योति त्यागी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए थाने से जाने को कहा। जब महिला सिपाही ने विरोध किया तो आरेापी महिला दारोगा ने उसके साथ मारपीट की। पूरा घटनाक्रम थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसके आधार पर महिला कांस्टेबल आरोपी दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रही है।
बरेली: महिला दरोगा पर महिला सिपाही की पिटाई का आरोप,
महिला सिपाही ने महिला दरोगा के खिलाफ एडीजी जोन से की शिकायत, सुभाषनगर थाने परिसर का मामला, सोशल मीडिया पर ये वीडियो पर वायरल, अमृत विचार नहीं करता पुष्टि।@ssp_bareilly @bareillypolice @adgzonebareilly pic.twitter.com/42zRmzQMMe— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 28, 2022
उसका आरोप है कि इससे पहले भी महिला दरोगा उसके साथ बदतमीजी कर चुकी है। थाने में तैनात सिपाही ताराचंद उन्हीं का शिकार हो गए थे। यहां तक कि ताराचंद को जेल तक जाना पड़ा। उन्होंने भी दारोगा पर अधीनस्थों से हीन भावना रखने के आरोप लगाए। कहा कि शिकायत पर दारोगा धमकी देती है कि कही भी शिकायत कर लो, पैसा देकर जांच बंद करा लूंगी।
एसएसपी ने किया सस्पेंड
जब मामले का संज्ञान जिले के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को हुई तो उन्होंने प्राथमिक जांच के आदेश दिए। जिस पर महिला दारोगा को दोषी पाया गया। इसके आधार पर एसएसपी ने तत्काल ही आरोपित महिला दारोगा को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही बारीकी से जांच के आदेश जारी किए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )