अमरोहा: प्रेम विवाह करने वाले सिपाही ने लगाई सुरक्षा की गुहार, बताया जान का खतरा

 

जो पुलिस के जवान लोगों को सुरक्षा देने में जुटे रहते हैं, कई बार उनको भी सुरक्षा की जरूरत पड़ती है। मामला अमरोहा जिले का है, जहां प्रेम विवाह करने वाले एक सिपाही ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। दरअसल, सिपाही ने कुछ महीने पहले ही प्रेम विवाह किया है। पत्नी के परिजन लगातार उसे धमकियां दे रहे हैं। मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा है। अब कोर्ट के आदेश के बाद सिपाही सुरक्षा की मांग करने एसपी ऑफिस पहुंचा था। उसने अपने और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली से जुड़ा है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक यूपी पुलिस में सिपाही है। वर्तमान में उसकी तैनाती सुल्तानपुर जनपद में है। 19 जनवरी 2022 को सिपाही ने हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से कोर्ट मैरिज कर ली थी। सिपाही और उसकी पत्नी अलग-अलग बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में उसकी पत्नी के परिजनों ने शादी का विरोध शुरू कर दिया। शादी कर घर लौटते समय उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया था। जिसके बाद पत्नी की तरफ से ससुरालीजनों ने सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

हाईकोर्ट से ली मदद

केस दर्ज कराने के बाद सिपाही ने हाईकोर्ट की शरण ली और अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए स्टे ले लिया। इस मामले में हाईकोर्ट ने स्थानीय पुलिस को नवदंपत्ती को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है। लिहाजा शुक्रवार को सिपाही पुलिस ऑफिस पहुंचा और न्यायालय के आदेश की प्रति देकर बताया कि ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को बंधक बना रखा है। उसकी जान को खतरा बना हुआ है। इतना ही नहीं सिपाही का आरोप है कि ससुरालीजनो से उसके साथ साथ उसके परिवार की जान को भी खतरा है।

Also Read: गोरखपुर में थाना बना अखाड़ा: फरियादियों के सामने ही दारोगा ने थानेदार पर बरसाए थप्पड़, एक दूसरे को दीं गालीं, मचा बवाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )