गोरखपुर: कई दिनों से बुखार से पीड़ित महिला सिपाही की हुई मौत, जांच में हुई थी डेंगू की पुष्टि

 

उत्तर प्रदेश में डेंगू की कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सिर्फ जिला ही डेंगू के प्रकोप से नहीं जूझ रहा बल्कि, पूरे मंडल के हाल बेहाल हैं. मामला गोरखपुर जिले का है, जहां एक निजी पैथोलाजी में महिला सिपाही की डेंगू की रैपिड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तबीयत गंभीर होने पर जिला अस्पताल ने बुधवार को रेफर कर दिया था. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई. जिसके बाद महिला सिपाही का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

एसपी ने की पुष्टि

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के चौरीचौरा थाने में तैनात प्रियंका 2011 बैच की सिपाही थीं और जौनपुर की रहने वाली थीं. उनके पति फॉर्मासिस्ट हैं, अपने पति व तीन साल के बच्चे के साथ वह किराये के मकान में रहती थीं, एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने प्रियंका की मौत की पुष्टि की है,

रैपिड जांच में हुई थी डेंगू की पुष्टि

मामले के बारे में एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया, कि प्रियंका को बुखार और डेंगू के लक्षण थे. उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रैपिड जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी. इस दौरान हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही प्रियंका की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जिसके बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )