बिजनौर: युवक को बचा रहे SHO पर आवारा कुत्ते ने किया जानलेवा हमला, खा गया एक हाथ की उंगली, पंजा भी जख्मी

 

यूपी के बिजनौर जिले में आवारा कुत्तों को पकड़कर तुरंत जंगल क्षेत्र में छोड़ने के दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन गली-मोहल्लों में आवारा कुत्तों के झुंड और आए दिन राहगीरों पर हमले की घटनाओं को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुत्तों को पकड़ने के दावों में कितना दम है. दरअसल, हम ये बाद इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिले में एक आवारा खूंखार कुत्ते ने थाना प्रभारी का एक हाथ बुरी तरह चबा डाला. घायल प्रभारी निरीक्षक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गय. जहां से उन्हें मेरठ शिफ्ट कर दिया गया है.

मेरठ किया गया रेफर

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर जिले के जलालाबाद सहित आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते आए दिन किसी न किसी को काट रहे हैं. क्षेत्रवासियों द्वारा आवाज उठाने के बावजूद प्रशासन की ओर से कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयास नहीं किए गए.

थाना प्रभारी नजीबाबाद राधेश्याम पुलिस बल के साथ देर शाम जलालाबाद क्षेत्र में भ्रमण पर थे. अचानक एक आवारा कुत्ते ने किसी बाइक सवार पर हमला कर दिया. जिससे वह बाइक सहित गिर गया. इसी दौरान थाना प्रभारी राधेश्याम जैसे ही बाइक सवार को बचाने के लिए आगे बढ़े तभी कुत्ते ने उन पर हमला बोल दिया.

कुत्ते ने उनके एक हाथ को बुरी तरह चबा डाला. कुत्ते ने उनके पैर पर भी कई जगह काटा है. पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल खूंखार कुत्ते से थाना प्रभारी को छुड़ाया. गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी राधेश्याम को बिजनौर के प्राइवेट अस्पताल में उपचार के बाद मेरठ के लिए रेफर किया गया है.

उंगली के पुर्ननिर्माण के लिए किया गया ऑपरेशन

गंभीर हालत में रक्षा पुरम स्थित अपसनोवा मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल व ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया प्लास्टिक, कॉस्मेटिक और पुनर्निर्माण सर्जन डॉ भानू प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक का इलाज कर रहे है. उनका कहना है कि प्रभारी निरीक्षक के सीधे हाथ की एक उंगली कुत्ते ने पूरी तरह चबा ली है और पंजा भी जख्मी है. चार घंटे तक प्रभारी निरीक्षक का आपरेशन हुआ है. अंगुली के पुर्ननिर्माण के लिए यह ऑपरेशन किया गया है.

Also Read : वाराणसी: बदमाश ने दारोगा को मारी गोली, खुद दौड़ कर पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर से बोले- करो मेरा इलाज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )