मुरादाबाद में यूपी पीएसी की महिला पुलिसकर्मियों को अब नक्सलियों से भिड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है। ताकि मुसीबत के समय महिला पुलिसकर्मी भी कदम से कदम मिलाकर चल सकें। इसके लिए तकरीबन 190 महिला कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इस ट्रेनिंग में उन्हें नक्सलवाद से लड़ने के तरीके सिखाए जा रहे हैं।
इसलिए दी जा रही ट्रेनिंग
जानकारी के मुताबिक, इस बारे में यूपी पीएसी के कमांडेंट अशोक कुमार ने ये बताया कि हम इन महिला कार्मिकों को जंगल ट्रेनिंग दे रहे हैं। हम उन्हें सिखा रहे हैं कि किस तरह पेशेवर तरीके से नक्सलियों से लड़ा जा सकता है। इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तमाम सर्तकता के साथ इस ट्रेनिंग को पूरा करते देखा गया।
Also read: यूपी: यदि दबिश के दौरान पुलिसकर्मी होता है घायल, तो संबंधित थानाध्यक्ष पर होगी कार्रवाई, DGP का आदेश
नियमों का रख गया है ध्यान
इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि इस ट्रेनिंग के दौरान पीएसी की ये महिला पुलिसकर्मी पूरी तरह से सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन कर रहीं हैं और साथ ही मास्क भी लगा रहीं हैं। इस ट्रेनिंग के दौरान तमाम 190 महिला पुलिसकर्मियों को एंटी नक्सल ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे नक्सलियों से वो डटकर सामना कर सके। वहीं नक्सलियों से पेशेवर तरीके से निपटने के लिए दक्ष किया जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )