वो कहते हैं ना कि प्यार जात-पात, ऊंच-नीच और धर्म नहीं देखता. इस बात को साबित कर दिया इटावा जिले में तैनात एक महिला दारोगा और सिपाही ने. दोनों ने हाल ही में परिवार की रजामंदी के साथ अलीगढ़ में सात फेरे लिए. इस शादी में उनके बेहद ही करीबी लोग शामिल हुए थे. सभी ने नवयुगल को नई जिंदगी की बधाई दी है. साथी पुलिसकर्मियों की माने तो महिला दारोगा महिला उत्पीड़न के मामलो में काफी एक्टिव रहती है. वहीं सिपाही भी अपने कामकाज के प्रति बेहद ही गंभीर माने जाते हैं. उनके काम करने के तौर तरीको की हर पुलिस अधिकारी तारीफ करता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जानकारी के मुताबिक, इटावा जिले में महिला थाना प्रभारी के रूप में तैनात दारोगा रजनी सिंह सिविल लाइन थाने में तैनात सिपाही नरेंद्र सिंह के साथ विवाह के बंधन में बंध गई हैं. महिला दारोगा रजनी सिंह हाथरस जिले की रहने वाली हैं, जबकि सिपाही नरेंद्र सिंह अलीगढ़ के रहने वाले हैं. दोनों की शादी 6 जून को अलीगढ़ के ही एक मैरिज हॉ़ल में हुई.
शादी के बाद से ही रजनी और नरेंद्र की शादी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गये हैं. रजनी सिंह तेजतर्रार महिला दारोगा मानी जाती है. अपनी तैनाती के दौरान रजनी सिंह जसवंतनगर पुलिस थाने के अलावा सिविल लाइन इलाके में जेल चौकी प्रभारी के रूप मे तैनात रही हैं, लेकिन काफी समय से इटावा की महिला थाना प्रभारी के रूप में उनकी तैनाती है.
काम के प्रति बेहद ईमानदार हैं दोनों
महिला दारोगा और सिपाही के नए जीवन के लिए सभी साथी पुलिसकर्मियों ने भी बधाई दी है. सिविल लाइन थाने के प्रभारी मोहम्मद कामिल बताते हैं कि सिपाही नरेंद्र सिंह और दारोगा रजनी सिंह 6 जून को विवाह बंधन मे बंध गये हैं. दोनों अब एक नई पारी की शुरूआत करेंगे. दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई. आगे उन्होने बताया कि, महिला थाना प्रभारी के रूप में रजनी सिंह महिला उत्पीड़न के मामलो में काफी एक्टिव रहती है. वहीं सिपाही नरेंद्र भी अपने कामकाज के प्रति बेहद ही गंभीर माने जाते हैं.
Also Read : ‘अय्याश’ सिपाही पति का पत्नी ने किया स्टिंग, दूसरी महिला बनकर की बात तो होटल में रिलेशन बनाने को बुलाया