महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में घिरे भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के निर्वतमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) को बड़ा झटका लगा है। बृजभूषण के समर्थन में अयोध्या के सरयू तट किनारे बने राम कथा पार्क में 5 जून को आयोजित जनचेतना महारैली के कार्यक्रम को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है।
कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलने के बावजूद इसकी तैयारियां बीजेपी सांसद के समर्थकों द्वारा की जा रही है। आस-पड़ोस के जिलों में बैनर और होर्डिंग्स के जरिए लोगों को अयोध्या चलने का आह्वान किया जा रहा है। पूरे जिले में धारा 114 लगे होने की बात कही गयी है।
Also Read: STF की जांच में खुलासा- मुख्तार गैंग ने 2 साल के भीतर 28 शस्त्र लाइसेंस नागालैंड से UP कराए ट्रांसफर
दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह ने इस कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक लोगों की भीड़ होने की बात कही है। नगर के प्रमुख साधु-संतों का उन्हें समर्थन मिल चुका है। प्रशासन ने आस-पड़ोस के जिलों में खुफिया संगठनों को सक्रिय कर दिया है। इससे संख्या बल की सही जानकारी मिल सके।
वहीं, क्षेत्राधिकारी एसपी गौतम ने बताया कि राम कथा पार्क में कार्यक्रम करने की अनुमति बीजेपी सांसद को नहीं दी गई है, क्योंकि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस का सरकारी आयोजन होना है। इस बात से उन्हें अवगत करा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बाकी अन्य स्थान पर कार्यक्रम करने के लिए उन्होंने अभी कोई आवेदन नहीं किया है। अगर आवेदन करेंगे तो उसपर जांच की जाएगी। इसके बाद जिला प्रशासन निर्णय लेगा। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है। प्राइवेट आयोजनों पर पाबंदी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )