Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, 13वें नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी

टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) ने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। बीते पांच दिनों में टेस्ला का शेयर 12.04% बढ़कर 203.93 डॉलर पर पहुंच गया है जिस कारण मस्क की नेटवर्थ बढ़ी है।

एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 192 बिलियन डॉलर 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की कुल नेटवर्थ 192 बिलियन डॉलर (करीब 15.85 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। वहीं दुनिया के सबसे बड़े फैशन ग्रुप लुई वितॉ मोएट हेनेसी (एलवीएमएच) के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 187 बिलियन डॉलर (करीब 15.43 लाख करोड़ रुपए) है। अमेजन के मालिक जेफ बेजोस 144 बिलियन डॉलर (करीब 11.88 लाख करोड़ रुपए) नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

Also Read: Modi Cabinet Decision: विश्व की सबसे बड़ी ‘अन्न भंडारण योजना’ को मंजूरी, किसानों को होंगे ये लाभ

वहीं, ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के टॉप 10 में एक भी भारतीय नहीं है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 84.7 बिलियन डॉलर (6.99 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ अंबानी 13वें नंबर पर है। वहीं, गौतम अडाणी 61.3 बिलियन डॉलर (करीब 5.05 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ 19वें नंबर पर हैं।

Also Read: RBI की रिपोर्ट में दावा- घरेलू आर्थिक चुनौतियों के बावजूद 2023-24 में जारी रह सकती है भारत के विकास दर की गति

बता दें कि टेस्ला के शेयरों में तेजी के बाद नवंबर 2021 में एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बने थे। उन्होंने अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया था। 5 नवंबर 2021 को मस्क की नेटवर्थ 338 बिलियन डॉलर (करीब 27.95 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गई थी। तब टेस्ला के एक शेयर की कीमत 400 डॉलर से ज्यादा थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )