वर्ल्ड बैंक का दावा- भारत 7.5 फीसदी की रफ्तार से करेगा विकास, चीन रहेगा फिसड्डी

हाल ही में दोबारा सत्ता में लौटी मोदी सरकार के लिए वर्ल्ड बैंक से अच्छी खबर आई है. वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि आने वाले सालों में ग्लोबल ग्रोथ रेट में कमी आएगी, लेकिन भारत की रफ्तार अच्छी रहेगी. वर्ल्ड बैंक का अनुमान है कि निवेश और निजी उपभोग में वृद्धि की बदौलत भारत 7.5 फीसदी की गति से विकास करेगा. बता दें कि वर्ल्‍ड बैंक की ‘ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स’ की रिपोर्ट पेश की गई है. इस रिपोर्ट में भारत समेत दुनियाभर के देशों की इकोनॉमी को लेकर अनुमान जाहिर किए गए हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक भारत में स्‍थायी सरकार की वजह से निवेश में मजबूती आएगी. इसके अलावा मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक के लक्ष्य से नीचे है जिससे मौद्रिक नीति सुगम रहेगी. इसके साथ ही कर्ज की वृद्धि दर के मजबूत होने से निजी उपभोग और निवेश को फायदा होगा. वहीं वर्ल्‍ड बैंक ने पाकिस्‍तान के जीडीपी को लेकर पूर्वानुमान में 0.2 फीसदी की कटौती की है. हालांकि साल 2020 में पाकिस्‍तान के जीडीपी का स्‍तर  7 फीसदी के जादुई आंकड़े को टच कर सकता है. साल 2021 में यह आंकड़ा 7.1 फीसदी तक रहने का अनुमान है.


दुनिया में मंदी का खतरा

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में भले ही भारत के लिए अच्छी तस्वीर पेश की गई हो, लेकिन दुनिया पर आर्थिक मंदी का खतरा बताया गया है. दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते ड्रेड वॉर से वैश्विक विकास दर में कमी आ सकती है. वैश्विक अर्थव्यवस्था 2018 में 3 फीसदी की गति से बढ़ी थी, जबकि इस साल रफ्तार 2.6 फीसदी तक सिमट सकती है, यह जनवरी में लगाए गए अनुमान से कम है.


Also Read: सस्ते LED बल्ब के बाद अब कम दाम पर AC देगी मोदी सरकार, बिजली का बिल भी आएगा कम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )