World Championship of Legends IND Vs Pak WCL 2024 IND Vs Aus: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खब्बू बल्लेबाज सिंह ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली. युवराज सिंह ने महज़ 28 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. कप्तान युवराज की इस पारी की बदौलत इंडिया चैंपियंस की टीम ने वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2024 लीग में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 86 रनों से जीत दर्ज करने के साथ फाइनल में अपनी बना ली है. भारत का 13 तारीख को पाकिस्तान से फाइनल में मुकाबल होगा.
युवराज-उथप्पा ने दी शानदार शुरूआत, पठान ब्रदर्श ने अंजाम तक पहुंचाया
इंडिया चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मटॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी. रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू की जोड़ी ने महज़ 32 बनाए. वहीं 56 के स्कोर पर इंडिया चैंपियंस की टीम को दूसरा झटका सुरेश रैना के रूप में लगा. यहां से उथप्पा को कप्तान युवराज सिंह का साथ मिला और दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने शुरू किया. उथप्पा के बल्ले से 35 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं युवराज सिंह ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 28 गेंदों में 59 रनों की पारी खेल दी.
2000, 2007, 2011 and now 2024 🚀
Yuvi keeps his date with the Aussies in the Knockouts! 👊🏽#WCLonFanCode @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/tjqtJJhnH4
— FanCode (@FanCode) July 12, 2024
रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह के पवेलियन लौटने के बाद यूसुफ और इरफान ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम के गेंदबाजों को राहत की सांस लेने का मौका भी नहीं दिया. यूसुफ ने जहां 23 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं इफान पठान के बल्ले से सिर्फ 19 गेंदों में 250 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 50 रनों की पारी निकली. इंडिया चैंपियंस की टीम ने स्कोर बोर्ड पर इन चारों बल्लेबाजों की शानदार पारियों के दम पर 254 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया.
255 रनों के पहाड़ के सामने ताश के पत्तों की तरह गिरी ऑस्ट्रेलिया
255 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की शुरुआत बेहद ही खराब देखने को मिली. उन्होंने महज़ 3 रनों के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. वहीं इसके बाद एक टाइम इंटरवल के बाद कंगारूओ के विकेट गिरते हुए देखने को मिले. 80 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. टिम पेन ने जरूर 40 रनों की पारी खेली लेकिन वह भी ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस टीम को इस बड़ी हार से सेमीफाइनल मैच में नहीं बचा सके. इंडिया चैंपियंस की तरफ से गेंदबाजी में पवन नेगी और धवल कुलकर्णी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए तो वहीं राहुल शुक्ला, इरफान पठान और हरभजन सिंह भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)