अगले कुछ माह में क्रिकेट का महाकुंभ यानी आईपीएल शुरू हो जाएगा, ऐसे में हर टीम अपने टीम के हर पहलुओं को सही तरह से दुरुस्त कर लेना चाहती है. लेकिन इस बार भारत के लिए चिंता की बात यह है की आईपीएल के ठीक बाद चार साल बाद होने वाला World Cup 2019 शुरू है. ऐसे में भारत के अहम खिलाड़ियों को इंजरी से बचाना भारत के लिए जरुरी होगा. आईपीएल के ठीक बाद वर्ल्ड कप की तैयारी जोरो-शोरों से शुरू हो जाएगी. और ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी को चोर लगी तो उसका World Cup 2019 खेलना बेहद मुश्किल हो जाएगा. इस मामले भारत के कप्तान वा पूर्व कप्तान की अलग-अलग राय है.
Also Read: चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को है इस बात की चिंता
दरअसल बात उस समय की है जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान हैदराबाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) के साथ बैठक में मसरूफ थे. इस दौरान उन्होंने कहा थी कि आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग लीग (IPL) में भारतीय गेंदबाजों को उचित रेस्ट देकर खिलाया जाए. विराट ने ऐसा इसलिए कहा क्यूंकी उन्हें पता है आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप सर पर होगा ऐसे में वो चाहते है की वर्ल्ड कप के लिए भारतीय गेंदबाज पूरी तरह फिट और फ्रेश रहें. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, जब विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के विचारों में मतभेद हो. लेकिन इस मामले में धोनी का विचार कोहली के विचार से भिन्न्न था.
धोनी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, आईपीएल टीम प्रबंधन के लिए भी सही प्लेटफॉर्म है, जहां गेंदबाजों की फिटनेस पर नजर रखी सकती है। उनका कहना है कि चार ओवर फेंकने से आप थकते नहीं है। दरअसल चार ओवर आपको दुरुस्त रखते हैं. आप यॉर्कर्स, फेंकने और गेंदबाजी में वैरिएशन लाने में, दबाव में खेलने के आदी होते हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि गेंदबाज पूरा आईपीएल खेल सकते हैं.
Also Read: विराट कोहली की दुनियाभर के बल्लेबाजों को चेतावनी, ‘बुमराह’ से डरना जरुरी
बस उन्हें यह मैनेज करना है कि कब खाना, सोना और उठना है। बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख एन श्रीनिवासन पर कॉफी बुक लान्च के मौके पर धोनी ने कहा, मैं चाहता हूं कि जब स्किल दिखाने का वक्त आए तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ दें. और मुझे हमेशा लगता है कि आईपीएल खिलाड़ियों को शेप होने के लिए बेस्ट जगह है. क्योंकि यहां उन्हें पर्याप्त समय मिलता है। इनमें मैं हर तीन दिन बाद केवल साढ़े तीन घंटे खेलता हूं. इससे मुझे जिम में बिताने के लिए भरपूर समय मिलता है.
मुंबई इंडियंस नहीं लेना चाहेगी रिस्क
गौरतलब है की इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे गई टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के चर्चें हैं ऐसे में भारत बिलकुल नहीं चाहेगा की उन्हें वो वर्ल्ड कप से पहले खो दे. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सबसे बड़े और अहम गेंदबाज बुमराह है और मुंबई इंडियंस उन्हें एक मैच के लिए भी ड्रॉप करने का रिस्क नहीं लेगी. और इसी टीम में भारत के हिट मैन रोहित शर्मा भी है जो खुद टीम के कप्तान है ऐसे में इसबार का आईपीएल बहुत कुछ तय करेगा.