उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) शुक्रवार यानी आज शाम चार बजे अपना पक्ष रखने के लिए मीडिया से बातचीत करेंगे। वहीं, इससे पहले नवाबगंज विश्नोहरपुर आवास से नंदनी नगर महाविद्यालय के लिए निकलते समय मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान उनसे इस्तीफे के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा क्यों दें।
‘मैं कुछ बोल दूंगा तो आ जाएगी सुनामी’
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 24 घंटे में उनसे जवाब मांगा गया है, वह जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि जिस पहलवान ने आरोप लगाया है उसने प्रतियोगिता में हिस्सा ही नहीं लिया था। उन्होंने कहा कि वह किसी के दया पर इस पद पर नहीं है। वह चुने हुए अध्यक्ष है। वह कुछ बोल देंगे तो सुनामी आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से कोई बात अभी नहीं हुई है। उन्होंने पूरे प्रकरण को एक साजिश करार दिया है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि एक उद्योगपति के इशारे पर यह सब हो रहा है। अपने इस्तीफे जैसे बात पर वह कुछ बोलने को अभी तैयार नहीं है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से दूरी बना ली है।
अब चार बजे होने वाली प्रेसवार्ता को लेकर सभी इंतजार कर रहे हैं। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। जबकि नंदनीनगर में मौजूद पहलवान संघ के अध्यक्ष के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। उधर चर्चा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में फेडरेशन के पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के बाद अहम निर्णय हो सकते हैं।
Also Read: हिंदू कॉलेज में बुर्का बैन पर सपा नेता के बिगड़े बोल, कहा- ऐसे लोगों को सड़क पर नंगा करके घुमाओ
विनेश फोगाट ने लगाए हैं गंभीर आरोप
बता दें कि तीन बार की राष्ट्रमंडल चैंपियन विनेश फोगाट ने बुधवार को दावा किया कि भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष कई साल से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं। विनेश ने यह भी आरोप लगाया है कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिवर में कई कोचों ने महिला पहलवानों का शोषण किया है। विनेश ने मांग की है कि भारतीय कुश्ती महासंग को भंग करके नया महासंघ बनाया जाए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )