UP: सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, कानपुर से मुंबई तक पुलिस ने चिन्हित की संपत्तियां, जनता से मदद की अपील

कानपुर (Kanapur) के सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। अब विधायक की गैंग्टर एक्ट के तहत अवैध रूप से कमाई गई करोड़ों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जल्द की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने जनता से मदद की अपील की है।

अवैध तरीके से बनाई करोड़ों की संपत्ति

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ जाजमऊ थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इरफान के साथ ही उनके भाई रिजवान सोलंकी, शौकत पहलवान, इजराइल आटेवाला और मो. शरीफ के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। इसमें इरफान को गैंग लीडर बनाया गया है।

Also Read: हिंदू कॉलेज में बुर्का बैन पर सपा नेता के बिगड़े बोल, कहा- ऐसे लोगों को सड़क पर नंगा करके घुमाओ

उन्होंने बताया कि विधायक अपने भाई और इन गुंडों के साथ मिलकर जमीनों पर कब्जा करने, वसूली समेत अन्य गलत तरीके से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। अब इरफान की संपत्ति जब्त चिह्नित करने की कार्रवाई अंतिम दौर में है। इरफान और रिजवान समेत गैंग में शामिल अन्य आरोपियों की अब तक करोड़ों की संपत्ति चिह्नित हो चुकी है।

पुलिस ने जनता से की ये अपील

उन्होंने जनता से अपील की है कि इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी के साथ ही शौकत पहलवान, इजराइल आटेवाला और मो. शरीफ की कहां-कहां संपत्तियां हैं। पुलिस को इसकी जानकारी दे सकता है। जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी।

Also Read: महिला पहलवानों के यौन शोषण में फंसे WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, 22 जनवरी को दे सकते हैं इस्तीफा, विनेश फोगाट ने लगाए हैं गंभीर आरोप

पुलिस ने सूचना के लिए दो मो. नंबर- 9454403758, 9454403745 और व्हाट्सएप नंबर- 9454400447 पर वॉट्सऐप पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। इसके साथ ही उससे किसी भी तरह की कोई पूछताछ नहीं होगी।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द शुरू होगा ट्रायल

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जाने वाली संपत्तियों की सूची जनवरी के अंतिम तारीख तक फाइनल हो जाएगी। इसके साथ ही इरफान के खिलाफ दर्ज अन्य छह मुकदमों में चार्जशीट दाखिल हो जाएगी। अगर यह कार्रवाई जल्द से जल्द हो गई तो इरफान को सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत मिलने में मुश्किल होगी।

Also Read: लखीमपुर खीरी हिंसा: योगी सरकार ने आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत का किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में कहा- जघन्य है अपराध

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इरफान के खिलाफ गैंगस्टर में तेजी से कार्रवाई और छह मुकदमो में चार्जशीट के साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल शुरू कराने की पूरी तैयारी है। जेसीपी ने बताया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में इरफान के महिला का घर फूंकने और फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा के मामले में अनुमति मिल गई है। अब जल्द ही दोनों मामलों को ट्रायल शुरू शुरू होगा और उम्मीद है कि इरफान सोलंकी के दोनों मुकदमें तीन महीने के भीतर जजमेंट पर आ जाएगी।

कानपुर से मुंबई तक है करोड़ों की संपत्ति

पुलिस की प्राथमिक जांच में इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान के पास कानपुर और उन्नाव के साथ ही मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य प्रदेशों में करोड़ों की संपत्ति है। इरफान का कानपुर से लेकर मुंबई में कंस्ट्रक्शन का भी बड़ा काम पार्टनरशिप में है। अब तक कई करोड़ की संपत्ति चिह्नित हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने अभी सूची सार्वजनिक नहीं की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )