भगवान की आराधना से शुरू किया फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग का आगाज़, अक्षय-मानुषी दिखेंगे साथ

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार साल में जब तक 4-5 फिल्में नहीं कर लेते तब तक वो चैन से नहीं बैठते इन दिनों उनकी एक और फिल्म की शूटिंग की खबरें सामने आ रही है, जिसमें अक्षय और मानुषी साथ-साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है. आपको बता दें मानुषी छिल्लर पूर्व मिस वर्ल्ड हैं जिन्होंने 2017 में मिस वर्ल्ड कम्पटीशन जीता था.


यशराज स्टूडियो में इस फिल्म की शूटिंग से पहले पूजन समारोह रखा गया, जहाँ अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के साथ इस फिल्म के डायरेक्टर डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी नजर आए. इस पूजा के वीडियो को अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया वॉल पर शेयर किया है. जिसमें अक्षय और मानुषी को पूजा करते देखा जा सकता है.


देखिए यह वीडियो…



Image result for akshay kumar manushi chillar poojja

Image result for akshay kumar manushi chillar poojja

इन तस्वीरों और वीडियोज को देखकर लग रहा है कि पूरी यूनिट जल्द ही ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में है. इसलिए आज इस शुभ काम के साथ ये सब एकट्ठे हुए हैं.


पिछली सुबह ही यशराज फिल्म्स के अधिकारिक बयान में कहा गया, ”मानुषी को उनकी सबसे बड़ी ऐतिहासिक फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की नायिका के रूप में साइन किया है, जो निडर और पराक्रमी राजा पृथ्वीराज के जीवन और वीरता पर आधारित है. इसमें सुपरस्टार अक्षय कुमार और पृथ्वीराज और मानुषी भव्य संयोगिता की भूमिका निभाएंगे.”


Also Read:Video: अजय देवगन की दमदार आवाज के साथ रिलीज़ हुआ फिल्म ‘तानाजी’ का टीज़र, बोले- स्वराज से बढ़कर क्या!


आपको बता दें कि मानुषी पूर्व मिस वर्ल्ड और सुपर अचीवर्स प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और उन्हें अपना रोल मॉडल मानती हैं. वह एक प्रशिक्षित कुचिपुड़ी डांसर हैं, और उन्होंने दिग्गज डांसर राजा और राधा रेड्डी और कौशल्या रेड्डी के अंडर में ट्रेनिंग ली है.


Also Read:कॉमिक कैरेक्टर ‘चाचा चौधरी’ के साथ कुछ इस अंदाज में नाचती दिखीं अनुष्का शर्मा, Video हुआ वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )