योगी मॉडल’ का जोर, UP में कोरोना समाप्ति की ओर, बीते 24 घंटे में मिले सिर्फ 7 नए मामले, 69 जिलों में एक भी नया केस नहीं

सीएम योगी (Yogi Adityanath) के मॉडल 3T मॉडल (3T Model) यानि कि ट्रेस, ट्रैक और टेस्ट के चलते यूपी में करोना (Corona) समाप्ति की ओर है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के सिर्फ 7 नए केस सामने आए हैं. जबकि 18 मरीज ठीकर होकर डिस्चार्ज हुए. प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 400 से भी कम हो गई है. वर्तमान में कुल एक्टिव केस 362 हैं. 


69 जिलों के में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं

कोविड की ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश के 15 जिलों में एक्टिव केस शून्य हैं. अलीगढ़, औरैया, बदायूं, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर, शामली और उन्नाव में आज कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 69 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 6 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए हैं.


टीकाकरण का आंकड़ा 6 करोड़ के पार

उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 06 करोड़ 35 लाख 39 हजार के पार हो चुका है. 05 करोड़ 34 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है. जबकि एक करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने कोविड टीके की दोनों खुराक ले ली है. यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है. बीते दिन दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01% रही.


Also Read: सनातन संस्कृति की शरण में साइंटिस्ट, अब गंगाजल से होगा कोरोना का इलाज!, बैक्टीरियोफॉज पर चल रहा रिसर्च


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )