सीएम योगी (Yogi Adityanath) के मॉडल 3T मॉडल (3T Model) यानि कि ट्रेस, ट्रैक और टेस्ट के चलते यूपी में करोना (Corona) समाप्ति की ओर है. बीते 28 घंटे में प्रदेश में कोविड के सिर्फ 7 नए केस (Corona cases in UP) सामने आए हैं. जबकि 34 मरीज ठीकर होकर डिस्चार्ज हुए. प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 400 से भी कम हो गई है. वर्तमान में कुल एक्टिव केस 352 हैं. अब तक 16 लाख 86 हजार 6 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं.
एक्टिव घटकर रह गए 352
वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 352 रह गई है. बीते 24 घंटे में हुई 01 लाख 56 हजार 524 सैंपल की टेस्टिंग हुई है. वहीं, अब तक कुल 07 करोड़ 08 लाख 85 हजार 900 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है. पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है.
58 जिलों में एक भी केस नहीं
बीते 24 घंटे में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया. जबकि 17 जिलों में सिंगल डिजिट में मरीज पाए गए. वर्तमान समय में अलीगढ़, औरैया, बदायूं, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, कानपुर देहात, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर और उन्नाव में कोविड का एक भी मरीज नहीं बचा है. ये जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.
गौरतलब है कि विगत 24 घंटे में 1 लाख 56 हजार 524 सैम्पल की टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया. जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 352 रह गई है. बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है. थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारण बन सकती है.
सात करोड़ से ज्यादा सैंपल की टेस्ट
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं. अब तक 7 करोड़ 8 लाख 85 हजार 900 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है. विगत 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 34 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. अब तक 16 लाख 86 हजार 6 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )