उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दीपावली (Diwali 2021) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं साथ ही सरकारी कर्मचारियों और जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि गरीब परिवारों को गोद लें और उनके साथ दिवाली मनाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारे पास साढ़े 16 लाख सरकारी कर्मचारी हैं और 4 लाख पुलिस बल हैं. उन सभी से अपील है कि एक परिवार को इस अवसर पर गोद लेकर दीपावली उनके साथ मनाएं.
I appeal to all public representatives in the state who are more than 8 lakh in number to adopt one house each and contribute towards lighting diyas and distributing sweets to them. I appeal to them to give #Diwali gifts to the children in these families: UP CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/o7rG5aVetJ
— ANI UP (@ANINewsUP) November 3, 2021
सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या का दीपोत्सव देश और दुनिया का महत्वपूर्ण आयोजन बन गया है. अयोध्या में इस साल 9 लाख दीये जलाए जाएंगे. यह 9 लाख उन घरों का प्रतिनिधित्व करता है, जिन घरों में पीएम आवास योजना के तहत लोगों ने रहना शुरू किया है. हमने ग्रामीण और शहरी योजनाओं में अब तक 43 लाख लोगों को घर उपलब्ध कराए हैं.
सरकार के बयान के अनुसार, सोमवार से शुरू हो कर पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान रामलीलाओं का मंचन, थ्री डी होलोग्राफिक प्रदर्शन, लेजर शो और आतिशबाजी भी होगी. इस बयान में बताया गया है कि नदी के तट पर नौ लाख दीये जलाए जाएंगे और शेष तीन लाख दीये शहर के अन्य हिस्सों में तीन नवंबर को शाम छह से साढ़े छह बजे के बीच जलाए जाएंगे.
रामलीला का मंचन करने के लिए श्रीलंका से एक सांस्कृतिक समूह को बुलाया गया है, जबकि एक नवंबर से पांच नवंबर तक कई साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा. नेपाल के जनकपुर से आई टीम ने सोमवार को रामलीला का मंचन किया, जबकि जम्मू-कश्मीर, गुजरात, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से आई टीमें पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान इसका मंचन करेंगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )