Diwali 2021: CM योगी की सरकारी कर्मचारियों व जन प्रतिनिधियों से अपील, कहा- एक घर गोद लें, बांटे दीये और मिठाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दीपावली (Diwali 2021) के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं साथ ही सरकारी कर्मचारियों और जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि गरीब परिवारों को गोद लें और उनके साथ दिवाली मनाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारे पास साढ़े 16 लाख सरकारी कर्मचारी हैं और 4 लाख पुलिस बल हैं. उन सभी से अपील है कि एक परिवार को इस अवसर पर गोद लेकर दीपावली उनके साथ मनाएं.

सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या का दीपोत्सव देश और दुनिया का महत्वपूर्ण आयोजन बन गया है. अयोध्या में इस साल 9 लाख दीये जलाए जाएंगे. यह 9 लाख उन घरों का प्रतिनिधित्व करता है, जिन घरों में पीएम आवास योजना के तहत लोगों ने रहना शुरू किया है. हमने ग्रामीण और शहरी योजनाओं में अब तक 43 लाख लोगों को घर उपलब्ध कराए हैं.

सरकार के बयान के अनुसार, सोमवार से शुरू हो कर पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान रामलीलाओं का मंचन, थ्री डी होलोग्राफिक प्रदर्शन, लेजर शो और आतिशबाजी भी होगी. इस बयान में बताया गया है कि नदी के तट पर नौ लाख दीये जलाए जाएंगे और शेष तीन लाख दीये शहर के अन्य हिस्सों में तीन नवंबर को शाम छह से साढ़े छह बजे के बीच जलाए जाएंगे.

रामलीला का मंचन करने के लिए श्रीलंका से एक सांस्कृतिक समूह को बुलाया गया है, जबकि एक नवंबर से पांच नवंबर तक कई साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा. नेपाल के जनकपुर से आई टीम ने सोमवार को रामलीला का मंचन किया, जबकि जम्मू-कश्मीर, गुजरात, असम, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से आई टीमें पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान इसका मंचन करेंगी.

Also Read: Ayodhya Deepotsav 2021: खास होने जा रहा इस बार का दीपोत्सव, 500 ड्रोन से दिखाई जाएगी रामायण, 12 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )