मेरठ: मृतक सिपाही की दुष्कर्म पीड़िता पत्नी को मिल रहीं धमकियां, न्याय के लिए परेशान पीड़िता

यूपी में पुलिस परिवार की महिलाएं ही खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करतीं। ताजा मामला मेरठ जिले का है, जहां एक मृत सिपाही की दुष्कर्म पीड़िता पत्नी को लगातार धमकियां मिल रहीं हैं। पीड़िता इन सबसे काफी तंग आ चुकी है। आरोपित केस वापस न होने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा देने के साथ आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

ये है मामला

दैनिक जागरण अखबार की खबर के मुताबिक, मेरठ जिले में मेडिकल थाना क्षेत्र में निवासी एक अधिवक्ता ने अपनी बेटी की शादी की युवक से की थी। शादी के बाद 2011 में युवक की यूपी पुलिस में सिपाही की नौकरी लग गई थी। सिपाही सहारनपुर में तैनात था। 2013 में सिपाही बीएड की परीक्षा देने अलीगढ़ सेंटर में गया था, जबकि उसकी पत्नी बीएड की परीक्षा देने बरेली सेंटर गई थी। रोडवेज बस में विवाहिता की मुलाकात अमरोहा के नौवागांवा थाना क्षेत्र स्थित गांव रजकपुर निवासी गौरव चौधरी पुत्र सौरभ से हो गई थी। उसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। परीक्षा देने गए सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद गौरव और महिला की मुलाकातें होने लगी।

अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा आरोपी

आरोप है कि शादी का झांसा देकर गौरव ने महिला संग कई वर्ष तक दुष्कर्म किया। अब शादी करने से इंकार कर रहा है। महिला की शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लगी, जिसकी मुजफ्फरनगर के स्कूल में तैनाती है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने एससीएसटी एक्ट और दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज किया, जिसकी जांच अब सीओ दौराला करेंगे। वहीं अब आरोपी लगातार पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वो पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जल्द कार्रवाई की जायेगी।

ALSO READ: महराजगंज: चौकी प्रभारी पर सिपाही ने लगाया तस्करी कराने का आरोप, कहा- ‘मैंने कार्रवाई की तो मेरे खिलाफ रपट लिखवा दी’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )